Punjab News: नई गाड़ी खरीदने के बाद माता के मंदिर पर पूजा करने गए लोगों का वापस अपने गांव लौटते वक्त एक्सीडेंट हो गया. उनकी पिकअप गाड़ी सड़क पर खड़ी बस में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में 3 महीने के बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 17 लोग घायल हुए हैं. इनमें से भी तीन लोगों की हालत गंभीर है. सभी का अस्पताल में इलाज चल रही है.
दरअसल, मोगा जिले के ढिलवा बाला गांव के रहने वाले परिवार ने महिंद्रा पिकअप गाड़ी खरीदी थी. परिवार के लोग अपने कुछ रिश्तेदारों को लेकर पिकअप में सवार होकर पटियाला के काली माता मंदिर में आए हुए थे. इसके बाद सभी उसी पिकअप में सवार होकर रविवार सुबह वापस अपने गांव वापस जा रहे थे.
पिकअप में सवार थे 25 लोग
पिकअप में 25 के करीब लोग सवार थे. रविवार सुबह जब पिकअप चंडीगढ़-बठिंडा हाईवे पर क्लोदी गांव के नजदीक पहुंची थी कि तभी धुंध की वजह से पिकअप चालक को फलोदी गांव के बस अड्डे पर सवारी लेने के लिए खड़ी बस दिखाई नहीं दी और तेज रफ्तार पिकअप बस में पीछे से जा टकराई.
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी और एंबुलेंस को भी फोन किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत से लोगों की मदद के बाद 21 घायलों को संगरूर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया.
बच्चे समेत चार की मौत, तीन की हालत गंभीर
इस हादसे में 3 महीने के बच्चे, 25 साल की युवती सहित एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है. वहीं, संगरूर अस्पताल में इलाज के पहुंचे घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें पटियाला रेफर कर दिया गया.
हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने कही यह बात
संगरूर सिविल हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कृपाल सिंह ने बताया कि उनको बस से पिकअप वाहन टकरा गया था. अस्पताल में 21 घायलों को लाया गया था, जिनमें से 4 की मौत हो घई है. 3 लोगों को पटियाला रेफर किया है. बाकी 14 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है.
संगरूर एसडीएम ने जताया दुख
संगरूर की एसडीएम नवनीत कौर ने बताया कि आज सभा संगरूर में बहुत ही दुखद सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 की मौत हुई है. घायलों का संगरूर के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है कुछ को रेफर किया गया है.
बलवंत सिंह विक्की