पूर्व DGP के बेटे की मौत मामले में PM रिपोर्ट से आया नया ट्विस्ट, अब परिवार से भी होगी पूछताछ

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से नया मोड़ आ गया है. अब एसआईटी ने मुस्तफा परिवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advertisement
पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. (Photo: Screengrab) पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. (Photo: Screengrab)

कमलजीत संधू

  • पंचकूला,
  • 22 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की रहस्यमय मौत के मामले की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने मुस्तफा परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए बुलाया है. उनके जल्द ही जांच में शामिल होने की उम्मीद है. मामले की जांच कर रही SIT के प्रमुख एसीपी विक्रम नेहरा ने बताया कि अकील की मौत के सटीक कारण का पता लगाना प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि मृतक की मेडकिल हिस्ट्री का भी पता लगाया जाएगा और हर पहलू को बारीकी से खंगाला जाएगा.

Advertisement

बता दें कि 16 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित आवास में 35 वर्षीय अकील अख्तर को बेहोशी की हालत में पाया गया था. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. अकील पेशे से वकील थे. शुरुआत में इसे आत्महत्या माना गया, लेकिन मलेरकोटला निवासी शमशुद्दीन चौधरी की शिकायत पर 20 अक्टूबर को पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, बेटी निशात अख्तर और बहू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी.

अकील ने पिता पर लगाए थे गंभीर आरोप

शमशुद्दीन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अकील की पंचकूला स्थित उनके आवास पर 'संदिग्ध परिस्थितियों' में मृत्यु हुई. उन्होंने अपनी शिकायत में पारिवारिक कलह की बात कही है और 27 अगस्त को अकील द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो का हवाला दिया गया है. वीडियो में अकील ने कहा था कि उनके पिता मोहम्मद मुस्तफा का उनकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब के Ex DGP के बेटे का एक और वीडियो... घरवालों को 'क्लीन चिट' देता आया नजर, पहले लगाए थे पिता पर बहू से 'संबंध' रखने के आरोप

अकील ने वीडियो में अपने परिवार खासकर मां और बहन पर उन्हें मानसिक-शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने, जान से मारने या झूठे मामले में फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. शिकायतकर्ता शमशुद्दीन ने अपनी शिकायत में कहा कि अकील की रहस्यमय परिस्थितियों में अचानक हुई मौत ने उनकी आशंकाओं की पुष्टि की है और उन्होंने इसे स्पष्ट रूप से हत्या का मामला बताया है. शमशुद्दीन ने अधिकारियों से अकील का फोन,  डिजिटल साक्ष्य, कॉल रिकॉर्ड और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए गहन और निष्पक्ष जांच करने की अपील की है.

अकील ने दूसरे वीडियो में दी क्लीन चिट

हालांकि, एक अन्य वीडियो में अकील ने अपनी खराब तबीयत का हवाला देते हुए पुराने वीडियो में परिवार के सदस्यों पर लगाए गए आरोपों को वापस ले लिया था. उन्होंने परिवार को क्लीन चिट देते हुए कहा कि उनकी मां, पिता, बहन व पत्नी ने उनकी अच्छी देखभाल की. एसआईटी का नेतृत्व कर रहे एसीपी विक्रम नेहरा ने पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'अकील के दोनों वीडियो से पारिवारिक विवाद साफ झलकता है, लेकिन हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'अकील की मेडिकल हिस्ट्री, सोशल मीडिया अकाउंट्स और सभी संबंधित सामग्री को कब्जे में लेकर बारीकी से खंगाला जाएगा. हमारी जांच का फोकस मौत कैसे हुई, यह जानना है. डिजिटल फॉरेंसिक टीम अकील के मोबाइल, लैपटॉप व सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच कर रही है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व DGP पर बेटे के मर्डर का केस... बहू से 'नाजायज संबंध' के लगे आरोप, FIR में पत्नी और बेटी के नाम भी शामिल

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मामले को उलझाया 

प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अकील के हाथ पर सिरिंज का निशान मिला है, जिससे नशीली दवा के ओवरडोज से मौत या हत्या की आशंका बढ़ गई है. एसीपी नेहरा ने कहा, 'यह अभी जांच के दायरे में है. पूरी रिपोर्ट आने तक तथ्य सार्वजनिक नहीं किए जा सकते. विसरा सैंपल की रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा.' पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने बयान जारी कर कहा कि उनके बेटे अकील अख्तर की मौत कैसे हुई, ये जांच का विषय है और उनका परिवार SIT के साथ जांच में सहयोग करेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement