खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर NIA का एक्शन, अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित संपत्तियों को किया जब्त

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की के खिलाफ एनआईए ने एक्शन लिया है. एनआईए ने पंजाब में पन्नू की दो संपत्तियों को जब्त कर लिया है. ये संपत्तियां अमृतसर और चंडीगढ़ में स्थित थी. इससे पहले 2020 में उसकी संपत्तियां कुर्क कर ली गई थी.

Advertisement
NIA ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्तियों को जब्त किया NIA ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्तियों को जब्त किया

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 23 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़ स्थिति संपत्तियों को जब्त कर लिया है. पन्नू इस समय अमेरिका में रह रहा है और वहां से लगातार वीडियो जारी भारत के खिलाफ जहर उगलता है.

चंडीगढ़ और अमृतसर में हैं सपत्तियां

एनआईए ने पन्नू की जो संपत्तियां पंजाब में जब्त की हैं उनमें अमृतसर जिले के बाहरी इलाके में स्थित पैतृक गांव खानकोट में 46 कनाल कृषि संपत्ति और चंडीगढ़ के सेक्टर 15, सी स्थित उसका मकान शामिल हैं. ज़ब्ती का यह है कि अब पन्नू संपत्ति का अधिकार खत्म हो गया है और यह संपत्ति अब सरकार की है.

Advertisement

2020 में भी उसकी संपत्तियां कुर्क कर ली गई थी. जिसका मूल अर्थ यह था कि वह संपत्ति नहीं बेच सकता था, लेकिन इस कदम के बाद पन्नू ने संपत्ति का मालिकाना हक खो दिया है. पन्नू की ये तमाम संपत्तियां एनआइए मोहाली कोर्ट के आदेश पर ज़ब्त की गई हैं.

ये भी पढ़ें: आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मांगी दिल्ली पुलिस के कनाडा वाले रिश्तेदारों की डिटेल, स्पेशल सेल हुई एक्टिव

एनआईए ने बकायदा कोठी के बाहर बोर्ड लगाकर क्लियर कर दिया है कि इस संपत्ति पर अब पन्नू का अब कोई अधिकार नहीं है और ये अब एक सरकारी संपत्ति बन गई है.मोहाली में 2020 में दर्ज एक मामले में पन्नू भगोड़ा घोषित है.  इस कोठी के एक चौथाई हिस्से को एनआइए कोर्ट के आदेश पर पहले Attach कर लिया गया था. इसके साथ ही अमृतसर के गाँव ख़ानकोट में भी पन्नू की  46 कनाल खेती योग्य जमीन ज़ब्त की गई है

Advertisement

पन्नू ने दी थी धमकी

दरअसल कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की मौत को लेकर भारत-कनाडा के बीच तल्खी बढ़ रही है. कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी देकर कहा है कि वे देश छोड़ दें.  इस पूरे मामले को लेकर कनाडाई हिंदुओं ने ट्रूडो सरकार से एक चिट्ठी में मांग करते हुए कहा है कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू की स्पीच हेट क्राइम के तौर पर दर्ज की जाए.

कौन है पन्नू
मूल रूप से पंजाब के खानकोट से ताल्लुक रखने वाला गुरपतवंत सिंह पन्नू इस समय अमेरिका का नागरिक है. पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई करने के बाद पन्नू विदेश चला गया था. तभी से वह कनाडा और अमेरिका में रह रहा है. वह विदेश में रहकर ही खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देते रहता है और समय-समय पर वीडियो जारी कर भारत सरकार के खिलाफ जहर उगलता है. पाकिस्तानी खुफिया. एजेंसी आईएसआई की मदद से उसने सिख फॉर जस्टिस संगठन (SFJ) नाम के एक संगठन का गठन भी किया है जिस पर भारत ने 2019 में बैन लगा दिया था.

ये भी पढ़ें: अब खालिस्तानी पन्नू बोला- बहुत हुआ ट्रूडो का अपमान, बंद करो कनाडा में भारतीय दूतावास, फिर से रेफरेंडम कराने का किया ऐलान

Advertisement

 भारत को तोड़ने की हसरत रखने वाला खालिस्तानी आतंकी पन्नू विदेशी धरती पर कई बार खालिस्तान समर्थकों के साथ भारत विरोधी प्रदर्शन कर चुका है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, पन्नू का संगठन सिख फॉर जस्टिस संगठन पंजाब में लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है. साथ ही दुनिया के कई स्थानों में खालिस्तान की मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए जिससे भारत की छवि धूमिल हुई है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement