कॉमेडी की पिच पर बना रिश्ता राजनीति में किस करवट बैठेगा? सिद्धू की मान से मुलाकात के बाद अटकलें

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम भगवंत मान से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच 50 मिनट के करीब बातचीत हुई है. मुलाकात के बाद सिद्धू ने मान की जमकर तारीफ की.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू ने की भगवंत मान की जमकर तारीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने की भगवंत मान की जमकर तारीफ

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • सिद्धू ने कुछ दिन पहले प्रशांत किशोर को बताया था दोस्त
  • पंजाब कांग्रेस चल रही है सिद्धू से नाराज

पंजाब में करारी हार के बाद से कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साध रहे हैं. उनकी तरफ से लगातार उन्हें उस हार के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. लेकिन दूसरी तरफ सिद्धू फिर अपनी राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद अब उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की है.

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने करीब 50 मिनट तक एक दूसरे से कई मुद्दों पर बातचीत की है. सिद्धू ने मुलाकात के बाद बताया है कि ड्रग्स से लेकर कानून व्यवस्था तक, कई मुद्दों पर मंथन किया गया. उन्होंने सीएम की कार्यशैली की जमकर तारीफ भी की. सिद्धू ने भगवंत मान को एक जमीन से जुड़ा हुआ नेता बता दिया. उन्होंने कहा कि मुझे एक बार भी नहीं लगा कि मैं एक मुख्यमंत्री से मिल रहा हूं. मुझे वे जमीन से जुड़े हुए नेता लगे.

Advertisement

सिद्धू ने ये भी बताया कि उनकी सीएम के साथ मुलाकात काफी सकारात्मक रही है. सीएम ने उनकी हर बात को धैर्य से सुना भी और समझा भी. वैसे इस मुलाकात में सिद्धू ने ड्रग्स का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया. इस बारे में उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान हमने राज्य की कानून व्यवस्था पर अपने विचार रखे, ड्रग्स मुद्दे पर बात की और ड्रग्स स्मगलर्स के पुलिस के साथ जारी नेक्सस पर जोर दिया.

वैसे सिद्धू ने इस बात पर भी जोर दिया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में अतिक्रमण हटाकर अच्छा काम किया है. उन्होंने इस मामले में सीएम के फैसलों को उचित बताया है. इस सब के अलावा कांग्रेस नेता ने पंजाब में हो रही शराब बिक्री पर भी बात की. उनकी नजरों में कॉन्ट्रैक्टर के जरिए राज्य में शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

मुलाकात के दौरान बिना नाम लिए सिद्धू ने बादल परिवार को भी अपने निशाने पर लिया. भगवंत मान से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केबल बिजनेस में मोनोपली नहीं होनी चाहिए. गुरबानी का भी सिर्फ एक ही चैनल पर प्रसारण होना ठीक नहीं है.

अब सिद्धू की वर्तमान की राजनीति की बात करें तो कांग्रेस के अंदर इस समय उनको लेकर नाराजगी चल रही है. सोनिया गांधी उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई कर सकती हैं. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा भी लगातार उनके खिलाफ बोल रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि सिद्धू अपने दूसरे प्लान पर विचार कर रहे हैं. हाल ही में जब प्रशांत किशोर ने कांग्रेस में जाने का ऑफर ठुकरा दिया था, उसके ठीक बाद उन्होंने उनसे मुलाकात की थी और उन्हें अपना पुराना दोस्त भी बताया.

उस मुलाकात के बाद कहा गया कि सिद्धू, प्रशांत किशोर से हाथ मिला सकते हैं. लेकिन उन अटकलों के बीच अब उनकी तरफ से खुलकर सीएम भगवंत मान की तारीफ कर दी गई है. वे उन्हें जमीन से जुड़ा हुआ नेता मान रहे हैं. यहां ये भी जानना जरूरी हो जाता है कि एक समय जिस शो में भगवंत मान स्टैंड अप कॉमेडी किया करते थे, सिद्धू उसमें जज करते थे. ऐसे में एक रिश्ता तो हमेशा से रहा है, अब राजनीति में वो किस करवट बैठता है, इस पर सभी की नजर रहेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement