'मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती, कंगना ने...' CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर की मां का बयान

मंडी से लोकसभा चुनाव जीतकर 6 जून को कंगना रनौत दिल्ली लौट रही थीं कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बवाल खड़ा हो गया. यहां सिक्योरिटी चेक के बाद CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. कंगना रनौत की शिकायत CISF ने आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया और अब FIR भी दर्ज करा दी है.

Advertisement
 कंगना रनौत और कुलविंदर कौर. कंगना रनौत और कुलविंदर कौर.

aajtak.in

  • कपूरथला,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी के बाद से हंगामा मचा हुआ है. इस मामले में आरोपी CISF कांस्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, पहली बार कैमरे के सामने आईं CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर की मां ने कहा, 'मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती. कंगना ने गलत भाषा का इस्तेमाल कर उसे उकसाया होगा या मजबूर किया होगा.' 

Advertisement

दरअसल, मंडी से लोकसभा चुनाव जीतकर 6 जून को कंगना रनौत दिल्ली लौट रही थीं कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बवाल खड़ा हो गया. यहां सिक्योरिटी चेक के बाद CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. कंगना रनौत की शिकायत CISF ने आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया और अब FIR भी दर्ज करा दी है. 

ये भी पढ़ें- कंगना को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर का 'आक्रोश' समझिये, पंजाब में बहुत गहरे हैं इसके मायने

'किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं'

इस पूरी घटना के समय CISF की उस महिला कांस्टेबल का बयान भी सामने आया था, जिसपर कंगना ने मारपीट के आरोप लगाए. वीडियो में आरोपी जवान कहती दिख रही है, 'इसने बोला था किसान आंदोलन में 100-100 रुपये में महिलाएं बैठती थीं. वहां मेरी मां भी थी'. ये मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 

Advertisement

'शेर सिंह ने बहन के निलंबन होने की निंदा'

वहीं, इस मामले को लेकर कुलविंदर कौर की मां वीर कौर पहली बार कैमरे के सामने आई हैं. उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती. कंगना ने उन्हें बुरे शब्दों का इस्तेमाल करके उकसाया होगा. उधर, कुलविंदर के भाई शेर सिंह महिवाल ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. शेर सिंह ने अपनी बहन के निलंबन होने की निंदा की है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- सुकेत गुप्ता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement