ट्रक ने स्कूल बस में मारी टक्कर, 26 बच्चे घायल, पांच की हालत गंभीर

पंजाब के मोगा में एक स्कूल बस में ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे बस पलट गई. इस दौरान 26 बच्चे घायल हो गए. इनमें पांच बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
Bus Accident Bus Accident

aajtak.in

  • मोगा,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

पंजाब के मोगा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो स्कूली बसों को टक्कर मार दी. इसमें एक बस पलट गई. इस बस में ड्राइवर के अलावा 26 बच्चे घायल हुए हैं. इनमें 5 बच्चों की हालत गंभीर है. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों बसें हाइवे पर यू टर्न लेने के लिए रुकी थीं. पुलिस ने घायलों को मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह डॉक्टर चैतन्य टेक्नो स्कूल की बसें मोगा के गांव मैहना के पास हाइवे पर स्कूल की ओर जाने के लिए यू-टर्न कर रही थीं. उसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दोनों बसों में टक्कर मार दी. इसमें एक बस पलट गई. इसमें 26 बच्चे घायल हो गए.

घटना में बस ड्राइवर को भी चोटें आईं. बसों को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर को पार करता हुआ दूर एक दीवार में टकराकर रुका.

पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों व समाज सेवा सोसाइटी की मदद से घायल बच्चों को मोगा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

घायलों में 4 से 5 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. घटना की जांच की जा रही है.

(रिपोर्टः मनीष जिंदल)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement