शादी के बाद लंदन गई युवती की हत्या... डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, पति गिरफ्तार

लंदन में गुरदासपुर की रहने वाली युवती को उसके पति ने चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया. मृतका की मां मधु बाला का कहना है कि साहिल अजीब किस्म का शख्स है और  बार-बार महक को जान से मारने की धमकी दे रहा था. वो बेटी के संपर्क में नहीं थी. लंदन से उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.

Advertisement
महक शर्मा ने चाकू घोंपकर पति ने की हत्या (फाइल-फोटो) महक शर्मा ने चाकू घोंपकर पति ने की हत्या (फाइल-फोटो)

बिशंबर बिट्टू

  • गुरदासपुर ,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

लंदन में गुरदासपुर की रहने वाली युवती को उसके पति ने चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया. मृतका की पहचान जोगी चीमा की रहने वाली महक शर्मा (19) के रूप में हुई है. महक और साहिल शर्मा की शादी 24 जून 2022 को गुरदासपुर में डेढ़ साल पहले हुई थी और वो एक साल पहले वो लंदन रहने गए थे. कुछ दिन बाद साहिल अपनी पत्नी महक को परेशान करने लगा था. 

Advertisement

इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वो बेटी का शव भारत लाने की गुहार लगा रहे हैं. महक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. महक शर्मा की मां मधु बाला ने बताया कि उनकी बेटी 12वीं पास थी और वो 20 नवंबर 2022 को स्टडी वीजा पर लंदन गई थी. इसके बाद कुछ महीने पहले बेटी का पति साहिल शर्मा स्पाउस वीजा पर लंदन गया था.

लंदन में नवविवाहिता की चाकू घोंपकर हत्या

महक शर्मा ने अपनी स्टडी को स्किल्ड वर्कर वर्क परमिट में बदल लिया था और वर्तमान में फैबुलस होम केयर लिमिटेड में केयर टेकर के पद पर कार्यरत थी. महक की मां ने बताया कि जब से साहिल लंदन गया था, तब से वह उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. वह उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी देता था. 

Advertisement

लंदन पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

मधु बाला का कहना है कि साहिल अजीब किस्म का शख्स है और  बार-बार महक को जान से मारने की धमकी दे रहा था. वो बेटी के संपर्क में नहीं थी. लंदन से उन्हें फोन आया कि उनकी बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. इस सिलसिले में लंदन पुलिस ने एक 23 साल के युवक को गिरफ्तार किया है उन्होंने जिला प्रशासन से मांग कि उनकी बेटी के शव को भारत लाने की व्यवस्था की जाए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement