BJP नेता के घर ग्रेनेड हमले का आरोपी सैदुल अमीन गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पंजाब के जालंधर में हुए ग्रेनेड हमले के आरोपी सैदुल अमीन को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हमले में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया को निशाना बनाया गया था. डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सैदुल अमीन ने 7 से 8 अप्रैल 2025 की रात को ग्रेनेड हमला किया था. इसके सहयोगी अभिजोत को हरियाणा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Advertisement
पंजाब पुलिस जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के में जांच करते हुए पंजाब पुलिस जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के में जांच करते हुए

कमलजीत संधू / अरविंद ओझा

  • जालंधर,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को दिल्ली के जसोला इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की पुष्टि डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस वार्ता के जरिए की है. पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है. 

पुलिस ने क्या जानकारी दी?

Advertisement

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि आरोपी सैदुल अमीन ने 7 ने 8 अप्रैल, 2025 की मध्य रात्रि को बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के आवास को निशाना बनाकर किए गए ग्रेनेड हमला किया था. अभिजोत का हरियाणा पुलिस द्वारा एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया गया. अभिजोत ने ही फंडिग हैरी को ऑनलाइन की थी. वहीं, सैदुल अमीन को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अभी कुछ अन्य गिरफ्तारियां होनी बाकी है. आईएसआई एजेंसी द्वारा पंजाब का माहौल खराब करने को लेकर यह हरकतें की जा रही है.

जांच में केंद्र एजेंसियों का सहयोग

डीजीपी ने बताया कि उनकी टीम केंद्र एजेंसी के साथ मिलकर इस केस की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया. डीजीपी ने माना कि अभिजोत ने ही फंडिंग की थी. इस दौरान यूपी और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. अब आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि आरोपी को रहने के लिए किसने मदद की थी. हरियाणा में अभिजोत के एनकाउंटर को लेकर डीजीपी ने कहा कि उसके तार अमेरिका में बैठे भानू राणा प्रताप के साथ है. 

Advertisement

अमरोहा का रहने वाला है सैदुल अमीन

सैदुल अमीन 19 साल का उत्तर प्रदेश का अमरोहा का रहने वाला है. वह वेल्डिंग का काम करता है. पाकिस्तान और दूसरे देशों में मौजूद इस घटना के मास्टरमाइंड और पकड़े गए आरोपियों से सोशल मीडिया के जरिये अमीन जुड़ा था. करीब 4 महीने पहले सोशल मीडिया के जरिये ये घटना के मास्टरमाइंड से जुड़ा हुआ था. 

जीशान अख्तर ने दी ट्रेनिंग और फंडिंग

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में हथियार मुहैया करने वाला जीशान अख्तर यूरोप पहुंचा, जो जालंधर में बीजेपी नेता के घर पर हुए हमले का एक मास्टरमाइंड भी है. जीशान अख़्तर इंस्ट्राग्राम के जरिये अमीन को हैंड ग्रेनेड फेकने के वीडियो भेजता था, जिससे उसे ट्रेनिंग मिली. फिर 50 हजार रुपये भी जीशान ने पंजाब में अमीन को दिलवाए और फिर उसने इस वारदात को अंजाम दिया. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement