पंजाब: पाकिस्तान से भारत की हार पर कश्मीरी छात्रों ने लगाए नारे, भिड़े स्टूडेंट्स

कॉलेज की निदेशक डॉ तनुजा श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए आजतक से बताया कि मुद्दे को सुलझा लिया गया है. तनुजा श्रीवास्तव ने कहा, स्टूडेंट्स ने जीतने वाली टीम के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए. नारों के बाद दोनों गुटों में विवाद हो गया.

Advertisement
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली हार के बाद कॉलेज में लगे पाकिस्तान के समर्थन में नारे (फाइल) टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को मिली हार के बाद कॉलेज में लगे पाकिस्तान के समर्थन में नारे (फाइल)

मनजीत सहगल

  • चंडीगढ़,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • कश्मीरी छात्रों पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे
  • कॉलेज के हॉस्टल में विवाद, आपसी सहमति से सुलझा

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान से मिली हार के बाद पंजाब के संगरूर के एक कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. मामला संगरूर के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज का है. आरोप है कि यहां कश्मीरी छात्रों के गुट ने भारत की हार के बाद पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. इससे उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्रों का गुट नाराज हो गया और दोनों गुटों में विवाद हो गया. 

Advertisement

भाई गुरदास इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की निदेशक डॉ तनुजा श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए आजतक से बताया कि मुद्दे को सुलझा लिया गया है. तनुजा श्रीवास्तव ने कहा, स्टूडेंट्स ने जीतने वाली टीम के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने बताया कि दोनों गुट अपने अपने लैपटॉप पर मैच देख रहे थे. नारों के बाद दोनों गुटों में विवाद हो गया. 

30 मिनट चली भिड़ंत 
उन्होंने बताया कि बाद में हॉस्टल में भी दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ. यह भिड़ंत करीब 30 मिनट चली. हालांकि, इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी. इसे घटना का कथित रूप से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, यह वीडियो उनके इंजीनियरिंग कॉलेज का नहीं है. 

अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई- पुलिस
तनुजा श्रीवास्तव ने बताया कि दो गुटों में विवाद को देखते हुए हॉस्टल वॉर्डन मौके पर पहुंचे और दोनों गुटों को शांत कराने की कोशिश की गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. वहीं, इस मामले की जांच कर रहे संगरूर डीएसपी जतिंदर सिंह ने कहा, अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. मुद्दा आपस में निपट गया, इसलिए मामला दर्ज नहीं हुआ है. इस झड़प में कोई भी छात्र जख्मी नहीं हुआ. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement