हरियाणा: सीएम ऑफिस को उड़ाने की धमकी, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड के साथ पहुंची पुलिस

हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस सहित कई सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं. धमकी भरी कॉल मिलते ही हरियाणा सचिवालय और सीएम रेजिडेंस की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी गई. बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड तैनात किए गए हैं. पुलिस कॉल की जांच कर रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़ पुलिस,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. चंडीगढ़ पुलिस को एक थ्रेट कॉल के जरिए यह धमकी दी गई, जिसके बाद हरियाणा सचिवालय और सीएम रेजिडेंस की सुरक्षा तुरंत कड़ी कर दी गई है.

सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस, सीआईडी, सीआईएसएफ और चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर आ गईं. बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ सभी संवेदनशील स्थलों की तलाशी ली जा रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय परिसर में गहन जांच चल रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर के SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में किया गया 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र

फिलहाल, धमकी की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है. कॉल की लोकेशन और कॉलर की पहचान के लिए टेक्निकल सर्विलांस शुरू कर दिया गया है.

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में बम की धमकी

बता दें कि इससे पहले 22 मई को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस सूचना के बाद कोर्ट परिसर को दोपहर 2 बजे तक के लिए खाली करा दिया गया और सभी कोर्ट की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement