पंजाब सरकार के 4 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, दिल्ली के बाद मान सरकार में भी होगा बड़ा फेरबदल

जानकारी के अनुसार, इन मंत्रियों की जगह पांच नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट के नए मंत्री सोमवार को राजभवन में शपथ लेंगे. 

Advertisement
पंजाब के सीएम भगवंत मान. (Photo: X/@BhagwantMann) पंजाब के सीएम भगवंत मान. (Photo: X/@BhagwantMann)

मनजीत सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:32 AM IST

दिल्ली में हुई सियासी उठापटक के बाद अब पंजाब में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल देखने को मिल रहा है. इसी बीच पंजाब के 4 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वाले नेताओं में ब्रह्म शंकर जिम्पा, अनमोल गगन मान, चेतन सिंह और बलकार सिंह का नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार,मंत्रियों के फेरबदल के साथ ही अन्य बदलाव भी किए जा सकते हैं.

Advertisement

30 महीने में चौथा कैबिनेट विस्तार

बता दें कि 30 महीने की भगवंत मान सरकार में यह चौथा कैबिनेट विस्तार है. कैबिनेट में सीएम समेत 15 मंत्री हैं. कैबिनेट में तीन पद खाली हैं.खबर है कि इन मंत्रियों की जगह कैबिनेट में पांच नए चेहरों को शामिल किया जाएगा जो सोमवार को शपथ ग्रहण कर सकते हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, आप के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने चार कैबिनेट मंत्रियों को बर्खास्त करने का फैसला किया है. उनकी जगह पांच नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की कैबिनेट के नए मंत्री सोमवार को राजभवन में शपथ लेंगे. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद पंजाब कैबिनेट में बदलाव के संकेत, इन पांच नए चेहरों को मिल सकती है जगह

इससे पहले खबर आई थी कि चेतन सिंह जौड़ामाजरा, ब्रह्म शंकर जिम्पा, बलकार सिंह और अनमोल गगन मान का कैबिनेट छोड़ना तय है. जबकि नए चेहरों में बरिंदर कुमार गोयल, डॉ. रविजोत, तरणप्रीत सिंह सौंद, महिंदर भगत और हरदीप सिंह मुंडिया को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. वहीं, जिन मंत्रियों को हटाया/बदला गया है उनके पास महत्वपूर्ण मंत्रालय हैं. हालांकि, सरकार ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि बदलाव क्यों किया गया है. ये बदलाव दिल्ली में हुए बड़े बदलाव के बाद हो रहे हैं, जिन्हें पंजाब में होने वाले उपचुनाव और पंचायत चुनाव से जोड़कर देख जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली में भी उस वक्त बड़ा फेरबदल देखने को मिला था, जब केजरीवाल ने सीएम पद छोड़ने का ऐलान किया था. अब आतिशी को दिल्ली की कुर्सी दी गई है. केजरीवाल ने कहा है कि वह जनता के बीच रहेंगे और ईमानदारी के नाम पर वोट मांगेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement