पंजाब में खत्म होगा किसानों का आमरण अनशन? CM मान के बयान पर माफी मांगेंगे कृषि मंत्री

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पेड प्रोटेस्ट वाले बयान से आक्रोशित किसान आमरण अनशन कर रहे हैं. पंजाब सरकार अब किसानों के आमरण अनशन को खत्म कराने के लिए एक्टिव मोड में आ गई है.

Advertisement
भगवंत मान (फाइल फोटो) भगवंत मान (फाइल फोटो)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 18 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. भगवंत मान ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान संगठनों पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें धरना देने और उस धरने से पैसे कमाने की आदत होती जा रही है. सीएम मान के बयान से किसान और किसान संगठन आक्रोशित हो गए. पंजाब के मुख्यमंत्री का ये बयान सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के लिए गले की फांस बन गया.

Advertisement

सीएम मान के बयान से आक्रोशित किसानों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया. किसान जब भूख हड़ताल पर बैठ गए, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब सरकार के मंत्री एक्टिव मोड में आ गए. आक्रोशित किसानों के मान-मनौव्वल का दौर शुरू हो गया. कई दौर की बातचीत के बाद अब पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा है कि प्रदर्शनकारी किसानों और सरकार के बीच सहमति बन गई है.

पंजाब सरकार के कृषि मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा है कि किसानों की 13 सूत्री मांगों पर चर्चा हुई है. कहा ये जा रहा है कि सीएम भगवंत मान के बयान को लेकर पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप धालीवाल किसानों से माफी मांगेंगे. कृषि मंत्री धालीवाल के माफी मांगने के बाद किसानों की मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक होगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ होने वाली बैठक में किसान नेता अपनी मांगें रखेंगे. सीएम मान और किसान नेताओं की बैठक में किसानों की मांगों पर चर्चा होगी और सहमति से किसी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश होगी. दूसरी तरफ, किसान नेताओं ने साफ किया है कि सरकार की ओर से लिखित आश्वासन मिलने पर ही वे धरना समाप्त करेंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के पेड प्रोटेस्ट वाले बयान से आक्रोशित किसान नेता आमरण अनशन पर बैठ गए थे. सीएम मान ने किसानों के धरना-प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ऐसा लगता है जैसे इन्होंने धरने की तिथि कैलेंडर में पहले से ही तय कर रखी हो. कई किसान संगठन तो अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए धरना-प्रदर्शन करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement