पंजाब पुलिस के जिला एसएएस नगर और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत अमृतसर में एक बड़े अपराध को अंजाम देने से पहले ही नाकाम कर दिया है. मामले में कार्रवाई करते हुए टीम ने दिल्ली स्थित गैंगस्टर मनजीत माहल के तीन प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है.
मनजीत माहल वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है. वह जेल से ही अपने गैंग को संचालित कर रहा था. लेकिन पुलिस ने उसकी साजिश को बेनकाब करते हुए मॉड्यूल के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: बुर्का पहनकर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा गैंगस्टर, दिल्ली पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
एसएएस नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक पारीक ने बताया कि डीजीपी पंजाब गौरव यादव और डीआईजी रूपनगर रेंज नीलांबरी जगदले के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की. टीम में एसपी (रूरल) मनप्रीत सिंह, डीएसपी (डेराबस्सी) बिक्रम सिंह बराड़ और एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी एसआई सुरजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
इन अपराधियों को किया गया है गिरफ्तार
ऑपरेशन में इकबाल सिंह उर्फ विनय (दिल्ली), गुलशन कुमार उर्फ मैनी उर्फ लेफ्टी (दिल्ली) और सतीश कुमार (अमृतसर) को गिरफ्तार किया गया है. तीनों के पास से दो पिस्तौल (30 बोर) और 18 जिंदा कारतूस व एक काली स्कॉर्पियो भी बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार, सलमान के घर फायरिंग केस में है आरोपी
इकबाल सिंह और गुलशन कुमार को जिला एसएएस नगर के नजदीक दप्पर गांव से गिरफ्तार किया गया. जबकि सतीश कुमार को अमृतसर से पकड़ा गया है. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि ये अपराधी किसी हाई-प्रोफाइल अपराध को अंजाम देने के लिए पंजाब में दाखिल हुए थे. तीनों पर हरियाणा और दिल्ली में भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
कमलजीत संधू