चंडीगढ़: दुकान की छत गिरने से 4 मजदूर मलबे में दबे, दो की मौत, दो घायल

चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में एक बड़ा हादसा हुआ. जहां एक दुकान की मरम्मत के दौरान छत नीचे गिर गई. जिसमें चार मजदूर दब गए. इस दर्दनाक घटना में दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
चंडीगढ़ में मरम्मत के दौरान छत गिरी चंडीगढ़ में मरम्मत के दौरान छत गिरी

कमलजीत संधू

  • Chandigarh,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में एक बड़ा हादसा हुआ. जहां एक दुकान की मरम्मत के दौरान छत नीचे गिर गई. जिसमें चार मजदूर दब गए. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दुकान के मालिक और ठेकेदार को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ करने में लगी है. 

Advertisement

मरम्मत के दौरान दुकान की छत नीचे गिरी

बताया जा रहा है कि जिस जगह हादसा हुआ है. वहां, कॉफी हाउस खोला जाना था. जिसके लिए छत की मरम्मत का काम चल रहा था. इस कार्य में कई मजदूर लगे हुए थे. कुछ और मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. कई घंटों से दमकल कर्मियों की मदद से राहत का काम चल रहा है. बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी पुलिस और प्रशासन की मदद करने में जुटे हैं. 

दुकान की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत

दुकान की मरमम्त करते हुए छत कैसे गिरी इसकी जांच की जा रही है. मृतकों के घर इसकी सूचना दे दी गई है. जिसके बाद उनके परिवार में मातम पसर गया. पुलिस ने हादसे वाली जगह की घेराबंदी कर दी है. आने-जाने वालों के लिए रास्ता डाइवर्ट कर दिया गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ठेकेदार की तरफ से यहां पर मजदूर लगाए गए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement