5 साल के बच्चे ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, 1 मिनट 35 सेकंड में सुनाई हनुमान चालीसा, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

पंजाब के बठिंडा में 5 साल का एक ऐसा बच्चा है जिसने महज 1 मिनट 35 सेकंड में हनुमान चालीसा पढ़ डाली. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से 5 साल के बच्चे गीतांश गोयल को इसके लिए 30 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement
पांच साल का गीतांश गोयल. पांच साल का गीतांश गोयल.

aajtak.in

  • बठिंडा,
  • 27 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

हनुमान चालीसा का पाठ बहुत की पवित्र माना जाता है. माना जाता है कि इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और संकट से बचाने के साथ ही मनोकामना पूरी करते हैं. पंजाब के बठिंडा में 5 साल का एक ऐसा बच्चा है जिसने महज 1 मिनट 35 सेकंड में हनुमान चालीसा पढ़ डाली. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से 5 साल के बच्चे गीतांश गोयल को इसके लिए 30 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

इस बात से गीतांश का परिवार बेहद खुश है. गीतांश के माता-पिता ने कहा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जिन्हें हम अखबार और टीवी चैनल पर देखते हैं, उनसे हमारी मुलाकात होगी. परिवार ने कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व है. बता दें, इससे पहले 2018 में हजारीबाग के रहने वाले 5 साल के बच्चे ने 1 मिनट 55 सेकंड में हनुमान चालीसा पढ़ने का रिकॉर्ड बनाया था. उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ था. बच्चे का नाम युवराज है.

लेकिन गीतांश ने युवराज का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1 मिनट 54 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर दिखाया. जिसके बाद सितंबर 2022 में उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.

अब गीतांश ने खुद के ही रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया है. उसने महज 1 मिनट 35 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू उसे 30 अगस्त को सम्मानित करेंगी.

Advertisement

गीतांश के पिता डॉ.विपिन गोयल ने कहा कि बेटे ने हमारा नाम रौशन किया है. इतनी छोटी उम्र में हनुमान चालीसा का पाठ कर पाना, वो भी इतने कम समय में काफी कठिन है. लेकिन हमारे बेटे ने पांच साल की उम्र में वह कर दिखाया. गीतांश की मां डॉ. अमनदीप गोयल भी अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रही हैं.

(बठिंडा से कुणाल बंसल की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement