मां पर गलत नजर रखने का शक, और... युवक ने सुपारी किलर से करवाया शख्स का मर्डर

बीते दिनों अमृतसर में हुए एक कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी को शक था कि यशपाल उसकी मां पर गलत नजर रखता है. इस वजह से उसने सुपारी देकर कत्ल करवाया.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

अमित शर्मा

  • अमृतसर ,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

अमृतसर में पुलिस स्टेशन थाना गेट हकीमा से कुछ दूरी पर कुछ हफ्ते पहले एक कत्ल हुआ था. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से दो आरोपियों का क्राइम रिकॉर्ड भी सामने आया है. सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

इस संबध में अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि बीते दिनों पुलिस स्टेशन के नजदीक एक व्यक्ति को सरेआम गोलियां मारकर कत्ल किया गया था. वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हमलावरों की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मामी और भांजे के प्यार में हुआ मामा का कत्ल, "मामी और भांजे के प्यार में हुआ मामा का कत्ल, 6 साल के बच्चे ने पुलिस को दिया क्लू

उन्होंने बताया कि अब पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान प्रिंस बॉक्सर, दीपक प्रताप उर्फ भोलू और दानिश उर्फ गग्गू के रूप में हुई है. दीपक प्रताप की यशपाल सिंह से पुरानी रंजिश थी. दीपक को शक था कि यशपाल उसकी मां पर गलत नजर रखता है. 

एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है- पुलिस

इस वजह से उसने सुपारी देकर यशपाल का कत्ल करवाया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य व्यक्ति फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. प्रिंस बॉक्सर और दानिश के खिलाफ पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement