अमृतसर की IDH मार्केट में गुंडों का कहर, कारें तोड़ीं, दुकानदारों ने बाजार बंद कर किया सड़क जाम

अमृतसर की IDH मार्केट में हफ्ता मांगने और गुंडागर्दी से आक्रोशित दुकानदारों ने बाजार बंद कर सड़क जाम कर दिया. आरोप है कि एक व्यक्ति लंबे समय से मंथली मांग रहा था. इनकार पर नशे की हालत में गाली-गलौज और एक दुकानदार की कार में तोड़फोड़ की गई. घटना CCTV में कैद है. पुलिस ने जांच और गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.

Advertisement
हफ्ताखोरी का आतंक!(Photo: Screengrab) हफ्ताखोरी का आतंक!(Photo: Screengrab)

अमित शर्मा

  • अमृतसर,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

अमृतसर की IDH मार्केट में हफ्ता मांगने और गुंडागर्दी के आरोपों को लेकर तनावपूर्ण हालात बन गए. दुकानदारों ने एकजुट होकर बाजार बंद किया और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों का आरोप है कि एक व्यक्ति लंबे समय से बाजार में आकर गाली-गलौज, धमकियां देने और “मंथली” मांगने का दबाव बना रहा है. 

वहीं, रविवार रात नशे की हालत में आकर एक दुकानदार की कार में तोड़फोड़ की गई, जिससे आक्रोश फैल गया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया. दुकानदारों का कहना है कि यह पूरी वारदात कैमरे में कैद है, इसके बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमृतसर में दिनदहाड़े ज्वेलर पर तलवारों से हमला, 425 ग्राम सोना लूटकर फरार हो गए बेखौफ बदमाश

दुकानदारों के आरोप, दो साल से बना है डर का माहौल

IDH मार्केट एसोसिएशन के प्रधान नानक सिंह ने बताया कि दो युवक लगातार बाजार में दहशत फैलाते आ रहे हैं. पहले रेहड़ी-पटरी वालों से वसूली की जाती थी, अब दुकानदारों से मंथली मांगी जा रही है. मना करने पर दुकानें बंद करवाने की धमकी दी जाती है.

नानक सिंह के मुताबिक, रविवार रात आरोपी नशे में थे, दुकानदारों को भद्दी गालियां दीं और एक कार के शीशे तोड़ दिए. इससे व्यापारियों में डर और गुस्सा दोनों बढ़ गया.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप, सड़क जाम से आम लोग परेशान

प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने बताया कि वे पहले भी कई बार पुलिस को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. उनका कहना है कि वे सरकार को टैक्स देते हैं, किसी गुंडे को मंथली नहीं देंगे. इसी लापरवाही के खिलाफ वे सड़क पर उतरे.

Advertisement

सड़क जाम के कारण आम लोगों को परेशानी हुई. कई यात्री रास्ते में फंसे रहे और जरूरी कामों में देरी हुई. दुकानदारों ने कहा कि वे मजबूरी में प्रदर्शन कर रहे हैं.

पुलिस का आश्वासन, आंदोलन की चेतावनी

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात मिली शिकायत पर केस दर्ज किया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पुलिस ने निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है.

वहीं, दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे पंजाब स्तर पर बड़ा आंदोलन और बाजार बंद करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement