पंजाब के अमृतसर में बुधवार देर रात तेज धमाकों की आवाज के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पटाखों पर बैन लगा दिया है. ये प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा. इस संबंध में जिला प्रशासन ने एक पत्र भी जारी किया है. साथ ही पंजाब पुलिस ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है.
अमृतसर प्रशासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार, लोग शादी-खुशी के मौके या धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हवाई पटाखे, चीनी पटाखे चलाते हैं. ऐसे पटाखे लोगों में दहशत पैदा करते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति को खतरा पैदा होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. ये बैन अगले आदेश तक जारी रहेगा.
प्रशासन ने अपने पत्र में ये भी बताया कि भारत सरकार और पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार पंजाब के विभिन्न जिलों में किसी भी संकट की स्थिति से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968 के तहत मॉक ड्रिल की जा रही है.
पुलिस विभाग ने रद्द की छुट्टियां
वहीं, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पंजाब के पुलिस विभाग ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.
बता दें कि बुधवार देर रात को अमृतसर में कथित धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन ने ब्लैकआउट कर दिया जो पूरी रात लागू रहा. हालांकि, धमाके की आवाज को लेकर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने स्पष्ट किया, 'मैंने भी धमाकों की आवाज सुनी, लेकिन हमने मौके पर जाकर जांच की और कुछ नहीं मिला. हमने सावधानी बरतते हुए ब्लैकआउट कर दिया.'
दरअसल, नेशनल सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत मंगलवार को देशभर के कई प्रमुख शहरों में ब्लैकआउट किया गया था. इस दौरान अमृतसर में भी रात 10.30 बजे से 11 बजे तक आधे घंटे के लिए ब्लैकआउट किया गया था. बाद में लाइट्स बहाल कर दी गई थी, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही प्रशासन ने दोबारा ब्लैकआउट करने का फैसला किया. DPRO ने बुधवार देर रात को ये जानकारी दी थी.
असीम बस्सी