धमाके की आवाज के बाद अमृतसर में पटाखे फोड़ने पर बैन, पंजाब में सारे पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द

कथित धमाकों की आवाज सुनाई देने के बाद अमृतसर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जिले में अगले आदेश तक पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. साथ ही पंजाब के पुलिस विभाग ने एहतियात के तौर पर तत्काल प्रभाव से अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है.

Advertisement

असीम बस्सी

  • चंडीगढ़,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

पंजाब के अमृतसर में बुधवार देर रात तेज धमाकों की आवाज के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पटाखों पर बैन लगा दिया है. ये प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा. इस संबंध में जिला प्रशासन ने एक पत्र भी जारी किया है. साथ ही पंजाब पुलिस ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है.

अमृतसर प्रशासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार, लोग शादी-खुशी के मौके या धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हवाई पटाखे,  चीनी पटाखे चलाते हैं. ऐसे पटाखे लोगों में दहशत पैदा करते हैं, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति को खतरा पैदा होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. ये बैन अगले आदेश तक जारी रहेगा.

Advertisement

प्रशासन ने अपने पत्र में ये भी बताया कि भारत सरकार और पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार पंजाब के विभिन्न जिलों में किसी भी संकट की स्थिति से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा अधिनियम, 1968 के तहत मॉक ड्रिल की जा रही है.

पुलिस विभाग ने रद्द की छुट्टियां

वहीं, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पंजाब के पुलिस विभाग ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.

बता दें कि बुधवार देर रात को अमृतसर में कथित धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन ने ब्लैकआउट कर दिया जो पूरी रात लागू रहा. हालांकि, धमाके की आवाज को लेकर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने स्पष्ट किया, 'मैंने भी धमाकों की आवाज सुनी, लेकिन हमने मौके पर जाकर जांच की और कुछ नहीं मिला. हमने सावधानी बरतते हुए ब्लैकआउट कर दिया.'

Advertisement

दरअसल, नेशनल सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत मंगलवार को देशभर के कई प्रमुख शहरों में ब्लैकआउट किया गया था. इस दौरान अमृतसर में भी रात 10.30 बजे से 11 बजे तक आधे घंटे के लिए ब्लैकआउट किया गया था. बाद में लाइट्स बहाल कर दी गई थी, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही प्रशासन ने दोबारा ब्लैकआउट करने का फैसला किया. DPRO ने बुधवार देर रात को ये जानकारी दी थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement