लुधियाना में तेज आंधी में फैक्ट्री की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत

लुधियाना के कराबारा रोड पर शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो दिहाड़ी मजदूरों की मौत हो गई. तेज आंधी की वजह से एक फैक्ट्री की दीवार उनके ऊपर गिर गई. मृतकों की पहचान रामधन और निरंजन के रूप में हुई है. एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • लुधियाना,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

पंजाब के लुधियाना में एक फैक्ट्री में शनिवार शाम तेज आंधी के कारण एक दीवार गिर गई, जिससे दो मजदूरों की मौत हो गई. यह दर्दनाक हादसा शाम को उस समय हुआ जब मजदूर फैक्ट्री की दीवार के पास खड़े थे. मृतकों की पहचान रामधन और निरंजन के रूप में हुई है, जो दोनों ही दिहाड़ी मजदूर थे.

पुलिस के अनुसार, शनिवार को क्षेत्र में अचानक तेज हवाएं चलने लगीं. उसी दौरान फैक्ट्री की पुरानी दीवार भरभरा कर गिर गई और पास खड़े रामधन और निरंजन उसके मलबे के नीचे दब गए. दीवार गिरते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत पुलिस और बचाव दल को सूचना दी गई.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाकर दोनों मजदूरों को बाहर निकाला. इनमें से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की पुष्टि करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) दविंदर चौधरी ने बताया कि मृतक मजदूर फैक्ट्री में अस्थायी रूप से काम कर रहे थे.

उन्होंने कहा, 'यह घटना तेज हवाओं के कारण हुई. दीवार शायद पहले से ही कमजोर थी और तेज आंधी का दबाव सहन नहीं कर सकी. हादसे की जांच की जा रही है. फैक्ट्री प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी कि दीवार की स्थिति के बारे में पहले से कोई जानकारी थी या नहीं.'

घटना के बाद मजदूरों के परिजनों और साथियों में शोक की लहर फैल गई है. परिजन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. स्थानीय मजदूर संघों ने भी घटना की निंदा करते हुए फैक्ट्री की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement