यूपी में जाट वोट को अपने पक्ष में करने के लिए सियासी जोर आजमाइश चल रही है. बुधवार को अमित शाह ने जाटों से अपना 650 साल पुराना रिश्ता बता दिया और जयंत चौधरी को इशारों में बीजेपी के साथ आने की अपील कर दी. लेकिन आज जयंत ने अपने जवाब में कहा कि वो कोई चवन्नी नहीं जो पलट जाएं. हालांकि बीजेपी अभी भी कह रही है कि राजनीति में भविष्य में कुछ भी दो सकता है. अब यूपी में जाटों पर सियासत भी तेज हो रही है. इसी पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अखिलेश यादव में इतनी हिम्मत नहीं कि वो जाट समुदाय के नेताओं के साथ बैठ जाएं. देखें सात मिनट में प्राइम टाइम की झलकियां.