लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर तीखी बहस हुई. भाजपा ने दावा किया कि यह बिल मुस्लिम समुदाय के हित में है और वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकेगा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह बिल वक्फ की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश है. भाजपा ने कहा कि बिल का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन और विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और अनाथों की मदद करना है.