कांग्रेस अब सरकार और चुनाव आयोग को घेरने के मुद्दे पर घिर गई है. बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पवन खेड़ा की दो अलग-अलग वोटर आईडी की लिस्ट जारी की है. इन लिस्ट में एक एपिक नंबर जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र का है, तो दूसरा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र का है.