कल लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक बात तो साफ हो गई कि, N फैक्टर के बिना नई सरकार नहीं बनेगी. N फैक्टर यानी नीतीश और नायडू. दोनों दलों के पास कुल 28 सीटें हैं. नीतीश की जेडीयू के पास 12 और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के पास 16 सीटें हैं. यानी ये दोनों दल जिसके साथ रहेंगे. वो ही सरकार बनाएगा