ममता बनर्जी के पिता प्रोमिलेश्वर बंदोपाध्याय कांग्रेसी नेता थे. ममता बनर्जी की सियासत की शुरुआत भी कांग्रेस की छत्रछाया में हुई थी. लेकिन 2024 के चुनाव में उन्होंने भारत गठबंधन के घटक दल के रूप में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस से गठजोड़ करने से इंकार कर दिया. इन्हीं तेवरों की वजह से उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस बनाई थी.