रथ यात्रा के सहारे मध्यप्रदेश में एक बार फिर बीजेपी अबकी बार 200 पार के नारे को सच करने की जुगत में लग गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल से 'समृद्ध मध्य प्रदेश' नाम से रथ यात्रा की शुरुआत की.
Before Assembly Election Bjp Rath Yatra Start For Samridh Madhya Pradesh.