कपिल सिब्बल ने 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर प्रतिक्रिया दी. सिब्बल ने कहा कि मुंबई हमले के बाद NIA का गठन हुआ, उससे पहले NIA नहीं थी, CBI केस देखती थी. NIA ने केस दर्ज कर डेविड हेडली और तहवुर राणा को आरोपी बनाया. देखिए सिब्बल का पूरा बयान.