India's Metro Man E sreedharan फिर चर्चा में हैं. India के Metro Man कहे जाने वाले 88 साल के E sridharan के (BJP) Join करने की चर्चा है. चर्चा यह भी है कि Sreedharan बीजेपी ज्वाइन करने के बाद Kerala Assembly Elections में भी किस्मत आजमाएंगे. BJP के मुताबिक श्रीधरन 21 फरवरी को पार्टी में शामिल होंगे. तो चलिए बताते हैं आपको Metro Man E Sreedharan की उपलब्धियों के बारे में.