बहस बाज़ार कार्यक्रम में इस ज्वलंत सवाल पर बहस हुई कि क्या आतंकवाद का कोई मजहब होता है. पहलगाम में कथित तौर पर धर्म पूछकर की गई हत्याओं ने इस बहस को हवा दी, जहां वक्ताओं ने पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क रखे.