आज विपक्षी सांसदों के द्वारा नारेबाजी के चलते राज्सयभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई. 11 अगस्त को मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा में हंगामा हुआ था. इसे लेकर 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. यानी ये सांसद सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे. 12 सांसदों के निलंबन को लेकर जबरदस्त सियासत जारी है. इसीपर आज जोरदार हंगामा भी हुआ. विपक्ष के हंगामे के बाद कार्यवाही टाल दी गई और कल एक बार फिर अब कार्यवाही शुरू की जाएगी देखें वीडियो
Today, the Rajya Sabha was adjourned for the whole day due to sloganeering by opposition MPs. On August 11, during the monsoon session, there was a ruckus in the Rajya Sabha. Due to this, 12 MPs have been suspended for the entire session. Watch Video