पीएम नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को मां काली की महिमा का बखान करते हुए कहा कि मां काली का भारत पर असीम आशीर्वाद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैसे तो किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनके बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इस पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की सनातन सभ्यता, संस्कृति किस तरह से 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के बारे में बात की. अब उसमें कोई राजनीति तलाशना चाहता हो तो तलाश सकता है. देखें बीजेपी प्रवक्ता ने और क्या कहा.
Prime Minister Narendra Modi while praising the glory of Maa Kali on Sunday said that Maa Kali has immense blessings on India. Many meanings are being taken out of his statement. BJP Spokesperson Prem Shukla targeted opposition on this. Watch what else the BJP spokesperson said.