उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 17 साल बाद इस केस में कोर्ट ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने अतीक अहमद, अशरफ, दिनेश पासी, अंसार अहमद उर्फ अंसार बाबा, आशिक मल्ली और एजाज अख्तर को दोषी करार दिया है. इस केस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी इस केस को बढ़ाना चाह रही है.