Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज देहरादून से करेंगे लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को देहरादून में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे और यहीं से पार्टी के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. खड़गे की सभा रेसकोर्स इलाके के बन्नू स्कूल मैदान में होगी.

Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे-फाइल फोटो मल्लिकार्जुन खड़गे-फाइल फोटो

अंकित शर्मा

  • देहरादून,
  • 28 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को देहरादून में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे और यहीं से पार्टी के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष पूरे देश में जा रहे हैं. हम आभारी हैं कि उन्होंने बदलाव के आह्वान के लिए उत्तराखंड को चुना.'

उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी की न्याय यात्रा का मतलब न्याय है. पार्टी अध्यक्ष का कार्यक्रम इसका एक हिस्सा है. समाज के सभी वर्ग न्याय मांग रहे हैं, चाहे वह महिलाएं हों, बेरोजगार युवा हों या किसान हों.' 

Advertisement

खड़गे की सभा रेसकोर्स इलाके के बन्नू स्कूल मैदान में होगी. पार्टी ने परेड ग्राउंड पर सार्वजनिक बैठक आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई क्योंकि कार्यक्रम स्थल को देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के हिस्से के रूप में पुनर्निर्मित किया गया है. इसकी सुरक्षा के लिए कोई बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है. 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस मुख्यालय के बाहर दिया धरना
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देश भर में पार्टी के कार्यक्रमों को नुकसान पहुंचाने की यह भाजपा सरकार की साजिश है, 'जिस तरह से असम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को बाधित किया गया, उससे यह स्पष्ट होता है. प्रशासन द्वारा रविवार को यहां जीटीसी हेलीपैड पर खड़गे के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति देने से इनकार करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां राज्य पुलिस मुख्यालय के बाहर धरना भी दिया.

Advertisement

पीसीसी अध्यक्ष करण महरा और विपक्ष के नेता यशपाल आर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ता विरोध में राज्य पुलिस प्रमुख के कार्यालय के बाहर बैठ गए. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह सहित अधिकारियों के बार-बार अनुरोध पर वे राज्य पुलिस मुख्यालय के गेट के बाहर चले गए लेकिन अपना धरना जारी रखा.

कांग्रेस और पुलिस के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए सीएम धामी ने खुद एक्शन लिया. उन्होंने फोन पर नेता विपक्ष यशपाल आर्य और प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा से बात की. इसके बाद सीएम ने प्रशासन को पुलिस लाइन में खड़गे के हेलीकॉप्टर को उतारने के आदेश दिए. इसके साथ ही रैली को लेकर चल रहा विवाद भी खत्म हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement