तमिलनाडुः राजनीति में वापस लौटेंगी शशिकला, मार्च में ही की थी संन्यास की घोषणा

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले राजनीति से संन्यास की घोषणा करने वालीं वीके शशिकला अब दोबारा राजनीति में वापसी करने की तैयारी में हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्हें वापस लौटने की बात कही है.

Advertisement
शशिकला ने मार्च में संन्यास की घोषणा की थी. (फाइल फोटो-PTI) शशिकला ने मार्च में संन्यास की घोषणा की थी. (फाइल फोटो-PTI)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • चुनाव से पहले लिया था संन्यास
  • फिर राजनीति में वापसी की तैयारी

तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों से ऐन पहले राजनीति से संन्यास की घोषणा करने वाली वीके शशिकला अब दोबारा से राजनीति में वापसी की तैयारी में हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को राजनीति में वापसी का भरोसा दिया है. 

वीके शशिकला अन्नाद्रमुक (AIADMK) से निलंबित चल रही थीं और विधानसभा चुनावों से ऐन वक्त पहले मार्च में उन्होंने राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उस वक्त उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने 'दुश्मन' से लड़ने को कहा था. दुश्मन यानी विरोधी पार्टी द्रमुक. 

Advertisement

शशिकला तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी रहीं हैं. दिसंबर 2016 में जयललिता के निधन के बाद फरवरी 2017 में उन्हें कमाई से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले में सजा मिली थी. इसी साल फरवरी में उन्हें जेल से रिहा किया गया है. माना जा रहा था कि शशिकला विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन उन्होंने राजनीति से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. पर अब एक बार फिर उन्होंने राजनीति में वापसी करने की बात कही है.

तमिलनाडु: शशिकला को गाड़ी देने वाले नेता समेत सात को AIADMK ने पार्टी से निकाला

उन्होंने पार्टी के नेताओं से फोन पर कहा है, "मैं निश्चित रूप से लौटूंगी. चिंता ना करें. हम निश्चित रूप से पार्टी को संभालेंगे. बहादुर रहिए. एक बार कोरोना खत्म हो जाने दीजिए, मैं वापस आऊंगी."

Advertisement

उनके संन्यास की घोषणा के बाद से ही उनके वफादार वापसी के लिए पत्र लिख रहे हैं. शशिकला को उनके चाहने वाले 'चिनम्मा' कहकर बुलाते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement