तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव को सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. एक्टर रजनीकांत ने आज अपने पॉलीटिकल एडवाइजर के साथ बैठक की. रजनीकांत को ऐलान करना है कि वह राजनीति में आएंगे या नहीं. रजनीकांत के करीबियों का कहना है कि वह तमिलनाडु की जनता से कुछ न छुपाएंगे. वह ओपन बुक हैं और अपने हेल्थ कंडीशिन के बारे में बता चुके हैं.
रजनीकांत के पॉलीटिकल एडवाइजर थमिझारुवि मनियान ने कहा कि मैं यह नहीं बता सकता कि हमने क्या चर्चा की है. केवल वह (रजनीकांत) ही बता सकते हैं कि वह राजनीति में आएंगे या नहीं. मैंने उन्हें अपने स्वास्थ्य का देखभाल करने के लिए कहा है. रजनीकांत और उनके पॉलीटिकल एडवाइजर के बीच बैठक खत्म हो गई है.
अब तक थमिझारुवी मनियान, रजनीकांत के सियासी पारी खेलने का दावा करते रहे हैं, लेकिन इस समय हालात बदल गए हैं. अब थमिझारुवी मनियान का कहना है कि केवल रजनीकांत ही फैसला ले सकते हैं कि वह राजनीति में आएंगे या नहीं. अभी सुपरस्टार का स्वास्थ्य बहुत अधिक महत्वपूर्ण है.
रजनीकांत ने 30 दिसंबर को अपने जिला सचिवों के साथ बैठक की, लेकिन सियासी पारी शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया. बैठक के दौरान सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा था कि वह जल्द से जल्द अपने फैसले की घोषणा करेंगे.
आपको बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव 2021 में होना है. एक्टर रजनीकांत ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी के 60-65 प्रतिशत उम्मीदवार 45-50 वर्ष की आयु के होंगे. शेष सीटें अन्य पार्टियों में अच्छे लोगों, पेशेवरों, न्यायाधीशों और पूर्व आईएएस अधिकारियों के पास जाएंगी.
रजनीकांत ने 31 दिसंबर, 2017 को ‘आध्यात्मिक राजनीति’ करने और 2021 में तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए एक राजनीतिक पार्टी का गठन करने के फैसले का ऐलान किया था.
प्रमोद माधव