ठंड में भी टी-शर्ट क्यों पहनते हैं? राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार को यह दिया जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अपनी टी-शर्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं. बीजेपी उन पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रही है. उन्होंने शनिवार को टी-शर्ट पहनने को लेकर जवाब दिया. उन्होंने टी-शर्ट पर हो रहे हो हल्ला पर अफसोस भी जताया. इसके अलावा उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा में चूक को लेकर भी जवाब दिया. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी को भी अपने निशाने पर लिया.

Advertisement
राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फाइल फोटो) राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

भारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी गर्मी, बरिश और अब ठंड, तीनों की मौसम में ज्यादातर समय टी-शर्ट पहने ही दिखाई दिए. इन दिनों वह इतनी ठंड में भी टी-शर्ट पहनने को लेकर चर्चा में हैं. विपक्षी लगातार उन पर टिप्पणियां कर रहे हैं. इन सबके बीच राहुल गांधी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां भी एक पत्रकार ने उनसे टी-शर्ट पहनने को लेकर सवाल पूछ लिया.

Advertisement

उनसे पूछा कि क्या आपको ठंड नहीं लगती. इस पर राहुल गांधी ने कहा,'मेरी टी-शर्ट से इतनी डिस्टर्बेंस क्यों होती है? क्या आप चाहते हैं कि मैं स्वेटर पहनूं? उन्होंने कहा, "मैं स्वेटर नहीं पहनता क्योंकि मुझे ठंड से डर नहीं लगता. जब मुझे ठंड लगने लगेगी तो मैं स्वेटर पहन लूंगा."

मैं बीजेपी-आरएसएस को अपना गुरु मानता हूं: राहुल 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश में बढ़ रही नफरत, डर और हिंसा के खिलाफ है. भारत जोड़ो यात्रा, देश की आवाज है. इस दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी नेताओं को धन्यवाद भी दिया.

राहुल ने कहा कि जितना वो आक्रमण करते हैं, उतनी ही हमें पोजिशन इंप्रूव करने का मौका मिलता है. मैं चाहता हूं कि वो थोड़ा और अग्रेसिविली अटैक करें तो इससे कांग्रेस पार्टी और मुझे फायदा होगा. एक प्रकार से मैं उनको अपना गुरू मानता हूं. एक प्रकार से वो हमें रास्ता दिखा रहे हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. 

Advertisement

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि यात्रा के बाद क्या होगा. उन्होंने बताया कि मुझसे कल कुछ लोग कह रहे थे कि हमें प्लानिंग करनी है कि आगे क्या करेंगे. मैंने उनको जवाब दिया कि ये जो यात्रा है, वो कुछ बताने की कोशिश कर रही है. अगर हम उसकी आवाज सुने बिना कुछ और करना शुरू कर दें तो हिंदुस्तान की आवाज का अपमान होगा.  

बुलेटप्रूफ कार से नहीं चला जा सकता: राहुल

राहुल गांधी ने सुरक्षा में चूक को लेकर कहा कि सरकार चाहती है कि मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठकर यात्रा करूं. राहुल गांधी ने कहा, "मैं भारत जोड़ो यात्रा पर हूं. अब सरकार चाहती है कि मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी में भारत जोड़ो यात्रा करूं. अब हमें तंग मत करो. आप बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठकर कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा करो. ये मेरे लिए स्वीकार्य नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा में मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठकर यात्रा कैसे करूं?" 

दरअसल भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस की ओर से गृह मंत्री को चिट्ठी लिखी गई थी. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से भी जवाब दिए गए हैं, जिसमें बताया गया है कि राहुल गांधी खुद प्रोटोकॉल तोड़ते हैं. इसको लेकर बीजेपी ने जमकर राहुल गांधी पर हमला बोला था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement