Winter Session of Parliament 2022: संसद का शीतकालीन सत्र का आज 9वां दिन रहा. लोकसभा में संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (चौथा संशोधन) विधेयक 2022 पर चर्चा की गई, जिसके बाद बिल को पास कर दिया गया. समुद्री जलदस्युता रोधी विधेयक 2019 (Anti Maritime Piracy Bill 2019) पर आगे की चर्चा की गई, जिसके बाद बिल पास कर दिया गया. इसमें समुद्री डकैती और लूटपाट की रोकथाम के लिए सख्त सजा के प्रावधान हैं.
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान ज़रूरी सवाल किए गए. साथ ही, राज्यसभा में विनियोग (संख्या 5) विधेयक, 2022 और विनियोग (संख्या 4) विधेयक पर चर्चा की गई.
संसद के लाइव अपडेट्स पाने के लिए ब्लॉग को रीफ्रेश करते रहें.
लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार 20 दिसंबर, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लोकसभा में संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (चौथा संशोधन) विधेयक 2022 पर चर्चा की गई. जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने चर्चा का जवाब दिया. इसके बाद बिल को पास कर दिया गया.
राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार 20 दिसंबर, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (चौथा संशोधन) विधेयक 2022 पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं.
लोकसभा में संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (चौथा संशोधन) विधेयक 2022 पर चर्चा जारी.
राज्यसभा में विनियोग (संख्या 5) विधेयक, 2022 और विनियोग (संख्या 4) विधेयक पर चर्चा के बाद, विशेष उल्लेख किए जा रहे हैं. आगे की चर्चा कल की जाएगी.
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आजतक को बताया कि डेटा प्रोटेक्शन बिल, टेलीकॉम बिल और डिजिटल इंडिया बिल अगले मानसून सत्र में पेश किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यूपीआई नंबर दिखाते हैं कि भारत की जीडीपी का 55%, डिजिटल लेनदेन से है. उन्होंने बताया कि G20 में हम दुनिया को अपनी तकनीक दिखाएंगे. वैश्विक खिलाड़ी इस बात में बहुत रुचि लेते हैं कि हम किस तरह आगे बढ़ रहे हैं.
लोकसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर समुद्री जलदस्युता रोधी विधेयक 2019 पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने त्वांग सेक्टर में भारत-चीन झड़प पर भी अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि हमें राजनीतिक आलोचना से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन हमें अपने जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों के लिए 'पिटाई' शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमें प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपने जवानों की आलोचना नहीं करनी चाहिए. हमारे जवान यांग्त्से में 13 हजार फीट की ऊंचाई पर खड़े होकर हमारी सीमा की रक्षा कर रहे हैं. उनका सम्मान और सराहना की जानी चाहिए.
एस. जयशंकर ने यह भी कहा कि अगर हम चीन के प्रति उदासीन थे, तो भारतीय सेना को सीमा पर किसने भेजा. अगर हम चीन के प्रति उदासीन थे, तो आज चीन पर डी-एस्केलेशन और डिसइंगेजमेंट के लिए दबाव क्यों बना रहे हैं? हम सार्वजनिक रूप से क्यों कह रहे हैं कि हमारे संबंध सामान्य नहीं हैं?
लोकसभा में समुद्री जलदस्युता रोधी विधेयक 2019 (Anti Maritime Piracy Bill 2019) पर चर्चा का जवाब देते हुए, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि समुद्र जलदस्युता में मदद करने पर अधिकतम सजा 10 साल कैद है.
संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (चौथा संशोधन) विधेयक 2022 को विचार और पारित करने के लिए पेश किया गया. जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने बिल पेश किया. बिल पर चर्चा की जा रही है.
समुद्री जलदस्युता रोधी विधेयक 2019 (Anti Maritime Piracy Bill 2019) लोकसभा से पास कर दिया गया.
लोकसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर समुद्री जलदस्युता रोधी विधेयक 2019 (Anti Maritime Piracy Bill 2019) पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं.
लोकसभा में समुद्री जलदस्युता रोधी विधेयक 2019 (Anti Maritime Piracy Bill 2019) पर आगे की चर्चा की जा रही है. बिल को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा में पेश किया था. इसमें समुद्री डकैती और लूटपाट की रोकथाम के लिए सख्त सजा के प्रावधान हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विनियोग (संख्या 5) विधेयक, 2022 और विनियोग (संख्या 4) विधेयक, विचार और लौटाए जाने के लिए पेश किया. बिल पर चर्चा की जा रही है.
लोकसभा में नियम 377 के अधीन आने वाले अहम मामले उठाए जा रहे हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई. उपसभापति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बिल पेश करने के लिए बुलाया, लेकिन उनके अनुपस्थित होने पर 15 मिनट के लिए सदन स्थगित कर दिया गया.
संसद की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में कहा कि उड़ान योजना के तहत, वायाबिलिटी गैप फंडिंग के मैकेनिज़्म के तहत सस्ते टिकट दिए जाते हैं, ताकि उस रूट को वायबिल किया जा सके. उसी के आधार पर 1 करोड़ 10 लाख लोग हवाई सफर कर पाए हैं, जिन्होंने कभी हवाई सफर की कल्पना भी नहीं की थी. टिकट के दाम ज़रूर बढ़े हैं. क्योंकि हमारे सेक्टर में प्राथमिकता से दो फैक्टर होते हैं. एक सीज़न का फैक्टर होता है. एक लीन सीज़न होता है जब टिकट के दाम कम होते हैं और एक हाई सीज़न होता है जब टिकट के दाम ज्यादा होते हैं. ये केवल भारत में नहीं, विश्वस्तर पर यही स्थिति होती है. हम इस समय हाई सीज़न में हैं. ऐयर टर्बाइन फ्यूल की कीमत 53 हजार रुपए प्रति लीटर था कोविड से पहले, अब 1,17000 रुपए प्रति लीटर हो चुका है.
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित जम्मू-कश्मीर छोड़ रहे हैं. आतंकवादी उन्हें टार्गेट करने के लिए उनके नामों की लिस्ट बना रहे हैं. ऐसी स्थिति में, जम्मू-कश्मीर को लेकर सदन में चर्चा की जानी चाहिए.
कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा में निरसन और संशोधन विधेयक, 2022 पेश किया.
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा में कहा कि 2014 में हमारा प्रोडक्शन 566 मिलियन टन था, इस बार हमारा कुल प्रोडक्शन 900 मिलियन टन रहा. 2015 तक हम 1000 मिलियन टन का प्रोडक्शन करेंगे.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आपके पास रेसिड्यूरी पावर है, उसी के तहत आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम आपसे आग्रह करते हैं कि चीन अतिक्रमण कर रहा है, वहां घर बना रहा है पुल बना रहा है. वह वहां तोपखाने बना रहा है, यह महत्व का मुद्दा है. अगर इसपर चर्चा नहीं करेंगे तो किसपर करेंगे. रूल को सस्पेंड करें और इसपर चर्चा करें.
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के दौरान खासकर पूर्वोत्तर क्षेत्र की उपेक्षा की. लेकिन पीएम मोदी के आते ही इस क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया और वे इस क्षेत्र को विकास के रास्ते पर ले आए.
लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त हो गया है, जबकि राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू हो गया है. लोकसभा में सभापटल पर प्रपत्र रखे जा रहे हैं.
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान, पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने अपस्किलिंग पर कहा कि इंटीग्रेशन ऑफ नेशनल करियर सर्विस में 65 हजार वर्कर्स को रजिस्टर किया है. आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में 47 लाख लोगों को रोजगार मिला है. मोदी सरकार के आने के बाद से नॉर्थ-ईस्ट के इनफ्रास्ट्रक्टर पर 7 लाख करोड़ का खर्च किया गया है.
लोकसभा में पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने कहा कि प्रधान मंत्री बनने के बाद से पीएम ने 50 बार नॉर्थ-ईस्ट की यात्रा की है, अभी तक कोई प्रधानमंत्री नहीं गया है. सरकार ने 177 नए रेज़िडेंशियल स्कूल सरकार ने नॉर्थ ईस्ट के लिए स्वीकृत किए हैं, 166 स्कूल सफलतापूर्वक चल रहे हैं.
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन, डॉ अमी याज्ञनिक, जेबी माथेर और सैयद नसीर हुसैन ने चीन के साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया. बिहार को 'विशेष दर्जा' देने पर चर्चा के लिए आरजेडी सांसद मनोज झा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया. वहीं चीन के लोकसभा में भी साथ सीमा की स्थिति पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
संसद के शीतकालीन सत्र का आज 9वां दिन है. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है, जबकि राज्यसभा में सभापटल पर प्रपत्र रखे जा रहे हैं.