मोदी राज में सबसे ज्यादा बदला गया इस विभाग का मुखिया, 10 साल में 6 मंत्री... अब नई सरकार में फिर नया दांव!

2014 में जब पहली बार मोदी सरकार बहुमत के साथ जीत कर आई, तब 45 लोगों ने शपथ लिया था. तब खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को बनाया गया था जो, उस सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार (Mos Independent Charge) के तौर पर थे.

Advertisement

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र सरकार का गठन हो गया है. रविवार के दिन राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी समेत कुल 72 लोगों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली, जिसमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार (Mos Independent charge) तथा 36 राज्य मंत्री शामिल हैं.

सोमवार के दिन जब मंत्रिमंडल का बंटवारा हुआ तब गृह, रक्षा, वित्त, विदेश समेत 12 मंत्रालय ऐसे थे, जिनके मंत्रियों को उनके मंत्रालयों में बरकरार रखा गया. वहीं खेल, कृषि, पंचायती राज जैसे कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी नए लोगों के कंधे पर दी गई है. इन 10 वर्षों में कुछ मंत्रालय ऐसे रहे हैं, जहां बहुत फेरबदल हुआ है. ऐसा ही एक मंत्रालय है खेल मंत्रालय, जिसमें पद भार बीते 10 वर्षों में 6 लोग संभाल चुके हैं.

Advertisement

2014 से 2019 तक चार खेल मंत्री
केंद्र में 2014 में जब पहली बार मोदी सरकार बहुमत के साथ जीतकर आई, तब 45 लोगों ने शपथ लिया था. तब खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को बनाया गया था जो, उस सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार (Mos Independent Charge) के तौर पर थे. लेकिन जब 2016 के मई में सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाया गया तब उन्होंने केंद्र के मंत्री पद को छोड़ दिया. उसके बाद उधमपुर से लोकसभा चुनाव जीतकर आए डॉ जितेंद्र सिंह ने 23 मई 2016 को बतौर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार (Mos Independent Charge) खेल मंत्रालय का कार्यभार संभाला.

लेकिन डॉ. जितेंद्र सिंह महज डेढ़ महीने ही इस पद पर रह सके और 5 जुलाई 2016 को उनकी जगह विजय गोयल को खेल मंत्री बना दिया गया था. विजय गोयल खेल मंत्रालय में लगभग एक साल से कुछ अधिक समय तक रहे, जिसके बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल में बदलाव हुआ और 3 सितंबर 2017 को ओलंपिक में पदक विजेता और भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को खेल विभाग के मंत्री बनाए गए. जो 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल के भंग होने तक बने रहे.

Advertisement

2019 से 2024 तक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की 303 सीटों के साथ NDA प्रचंड बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार जीतकर आई थी, तब कुल 57 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इस बार खेल मंत्रालय अरुणाचल पश्चिम (Arunachal West) से जीतकर आने वाले सांसद किरण रिजिजू के हिस्से आया था, जिन्होंने मोदी 2.O में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार (Mos Independent Charge) की शपथ ली थी. लेकिन जुलाई 2021 में जब मंत्रिमंडल में फेरबदल हुआ और  किरण रिजिजू को कैबिनेट में शामिल कर रविशंकर प्रसाद की जगह कानून मंत्री बनाया गया, तब अनुराग सिंह ठाकुर को सूचना मंत्रालय के साथ-साथ खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दे दी गई और वे 5 जून 2024 तक खेल मंत्री रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को बनाया गया है, जो गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं. पिछली सरकार में वे स्वास्थ्य परिवार कल्याण और रसायन और उर्वरक विभाग के मंत्री थे. इस बार स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को बनाया गया है.

(रिपोर्ट: व्यंकटेश पांडेय)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement