AAP कैंडिडेट ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, पार्टी ने महेंद्र चौधरी को दिया टिकट

नरेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि आज से बारह साल पहले अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी में आया था. इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. आज अरविंद जी से मिलकर मैंने उनको बताया कि जब तक कोर्ट से मैं बाइज्जत बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. 

Advertisement
आम आदमी पार्टी विधायक नरेश यादव आम आदमी पार्टी विधायक नरेश यादव

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

दिल्ली के महरौली से आम आदमी पार्टी के विधायक और इस सीट से उम्मीदवार नरेश यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उनकी जगह पार्टी ने महेंद्र चौधरी को महरौली सीट से चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया है. 

नरेश यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि आज से बारह साल पहले अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर मैं आम आदमी पार्टी में आया था. इस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. आज अरविंद जी से मिलकर मैंने उनको बताया कि जब तक कोर्ट से मैं बाइज्जत बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और मुझ पर लगाए गए इल्जाम राजनीति से प्रेरित और झूठे हैं. इसलिए मैंने उनसे गुजारिश की है मुझे चुनाव लड़ने से मुक्त कर दे. महरौली के लोगों की सेवार करता रहूंगा और एक आम कार्यकर्ता की तरह जी-जान लगाकर केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाऊंगा.

नरेश यादव के खिलाफ क्या है मामला?

पंजाब के मालेरकोटला जिले की अदालत ने कुरान की बेअदबी से जुड़े 2016 के एक मामले में नरेश यादव को दो साल की सजा सुनाई है. दरअसल 2016 में अज्ञात लोगों ने कुरान के पन्ने फाड़ कर मुस्लिम समुदाय के इलाके में फेंक दिये थे. जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया था और मुस्लिम समुदाय की भारी भीड़ ने स्थानीय अकाली दल विधायक के घर पर तोड़-फोड़ कर दी थी. हालात को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी थी. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

इन गिरफ्तार लोगों में से एक मुख्य साजिशकर्ता विजय ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली के महरौली से विधायक नरेश यादव का नाम पूरी साजिश रचने के लिए लिया था. पंजाब पुलिस को रिमांड के दौरान दिए बयान में कहा था कि इसी विधायक के कहने पर उसने मुस्लिम बहुल मलेरकोटला इलाके में तनाव फैलाने के लिए कुरान के पन्ने फाड़ने की साजिश रची थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement