लैंड फॉर जॉब में सवालों से सामना, तेजस्वी से सीबीआई तो मीसा भारती से ED ने 7 घंटे तक की पूछताछ

सीबीआई और ईडी ने शनिवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मीसा भारती को पूछताछ के लिए बुलाया था. दोनों से जांच एजेंसियों ने 7 घंटे तक पूछताछ की. सीबीआई के सामने पेश होने से पहले तेजस्वी ने कहा कि हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे. हम जानते हैं कि हमें लड़ना होगा. इधर सपा मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को मीसा भारती के घर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा भाजपा ने तो न जाने कितने लोगों का अपमान किया है.

Advertisement

मुनीष पांडे / सुशांत मेहरा / शशि भूषण कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

लैंड फॉर जॉब मामले में करीब 7 घंटे तक चली पूछताछ के बाद मीसा भारती ईडी दफ्तर और तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर से निकले. दरअसल,  सीबीआई और ईडी ने शनिवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मीसा भारती को पूछताछ के लिए बुलाया था. सीबीआई के सामने पेश होने से पहले तेजस्वी ने कहा कि हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे. हम जानते हैं कि हमें लड़ना होगा. इधर सपा मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को मीसा भारती के घर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा भाजपा ने तो न जाने कितने लोगों का अपमान किया है.

Advertisement

वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. उनका कहना कि उनकी बहू अस्पताल में भर्ती है और उन्हें से मिलने के लिए वह दिल्ली आ रही हैं. तेजस्वी यादव और मीसा भारती पूछताछ पर बोलीं कि सरकार और न्यायालय के कहे पर चल रहे हैं. 

— ANI (@ANI) March 25, 2023

हम लड़ेंगे और जीतेंगेः तेजस्वी

सीबीआई दफ्तर जाने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि 'हमने हमेशा जांच एजेंसियों का सहयोग किया है, लेकिन जो देश में माहौल है, वह आप देख रही रहे हैं. झुकना आसान हो गया है, जबकि लड़ना बहुत मुश्किल है, लेकिन हमने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. बता दें, तेजस्वी सीबीआई दफ्तर पहुंच गए हैं, जहां उनसे लैंड फार जॉब स्कैम मामले में पूछताछ की जाएगी.'

Advertisement

कुछ दिन पहले दिल्ली की अदालत में हुई थी पेशी

बता दें कि जमीन के बदले नौकरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती की पिछले दिनों दिल्ली की एक अदालत में पेशी हुई थी. जिसमें उन्हें जमानत मिल गई थी. अब लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में तेजस्वी यादव से पूछताछ सीबीआई कर रही है.

ऐसे हुआ था घोटाला

सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दायर अपनी पहली चार्जशीट में कहा है कि भर्ती के लिए इंडियन रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए मध्य रेलवे में उम्मीदवारों की अनियमित तरीके नियुक्तियां की गईं थीं. सीबीआई ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले म्मीदवारों और उनके परिवार लोगों के मालिकाना हक वाली जमीनें अपनी पत्नी राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर ट्रांस्फर करा ली थीं, जो सर्किल दरों के साथ-साथ उस समय के बाजार दरों से भी काफी कम थीं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement