KMC Election Results: आज आएंगे कोलकाता नगर निगम चुनाव के नतीजे

kmc election 2021 results: 19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनाव में लगभग 64% मतदान हुआ था. यही मत तय करेंगे कि क्या तृणमूल कांग्रेस (TMC) दोबारा कोलकाता नगर निगम पर अपना कब्जा कायम करने में कामयाब रहती है, या मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपना जनाधार बढ़ाने में सक्षम हो पाती है.

Advertisement
KMC चुनाव के नतीजे आने में कुछ घंटे ही बचे हैं. (सांकेतिक तस्वीर) KMC चुनाव के नतीजे आने में कुछ घंटे ही बचे हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • सुबह 8 बजे से मतगणना
  • 19 दिसंबर को हुआ था मतदान
  • कोलकाता नगर निगम पर TMC काबिज

Kmc election 2021 results date: कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation) चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में आने शुरु हो जाएंगे. KMC के 144 वार्डों के वोटों की गिनती के लिए कुल 16 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी.

इन मतगणना केंद्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है और 200 मीटर के इलाके में 144 धारा लागू रहेगी. किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस दायरे में नहीं आने दिया जाएगा. सुरक्षा का पूरा जिम्मा कोलकाता पुलिस के हाथों में है. इसके अलावा, कोविड के मद्देनजर मतगणना केंद्र में एजेंटों के लिए वैक्सीन का डबल डोज आवश्यक है.

Advertisement

19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम (KMC) चुनाव में लगभग 64% मतदान हुआ था. यही मत तय करेंगे कि क्या तृणमूल कांग्रेस (TMC) दोबारा कोलकाता नगर निगम पर अपना कब्जा कायम करने में कामयाब रहती है, या मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपना जनाधार बढ़ाने में सक्षम हो पाती है.

2015 के आंकड़े

पिछली बार के मुकाबले के नतीजे अगर हम देखें तो 2015 में कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 144 में से 114 वार्ड पर जीत मिली थी. दूसरा स्थान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) को मिला था. जहां सीपीएम को 2010 की 33 सीटों के मुकाबले 2015 में केवल 15 सीटों पर ही सफलता हासिल हुई थी. 

7 सीटें जीती थीं BJP ने

वहीं, बीजेपी को 7 सीटों पर विजय मिली थी, जो कि 2010 की 3 सीटों के मुकाबले कुछ ज्यादा थीं. साथ ही कांग्रेस को 2010 की 8 सीटों के मुकाबले साल 2015 में 5 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था.  

Advertisement

हिंसा और धांधली के आरोप

इस बीच, बीजेपी और सीपीएम ने केएमसी चुनाव में हिंसा और धांधली के आरोप में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले की 23 दिसंबर को सुनवाई होगी. बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम ने समूचे केएमसी चुनाव को रद्द करने की मांग के साथ दोबारा चुनाव कराने की मांग भी की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement