कांग्रेस नेता का RSS पर तंज, खाकी पैंट और हाथ में लाठी लेकर कोई देश की रक्षा नहीं कर सकता

कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा, अगर आप अपने बच्चों को जेल भेजना चाहते हैं, जो बीजेपी का सपोर्ट करें. लेकिन अगर आप बच्चों को अच्छी शिक्षा चाहते हैं, तो कांग्रेस का समर्थन करें. हरिप्रसाद ने चीन के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, चीन देश की सीमा में घुस आया है. लेकिन पीएम मोदी एक शब्द नहीं बोल रहे.

Advertisement
कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • कर्नाटक के कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कसा तंज
  • 'खाकी पैंट और हाथ में लाठी लेकर कोई देश की सेवा नहीं कर सकता'

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, कोई खाकी पैंट और काली टोपी पहने और हाथ में लाठी लेकर देश की रक्षा नहीं कर सकता. 

कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद उत्तर कन्नड जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने संघ पर तंज कसते हुए कहा कि कोई खाकी पैंट और काली टोपी पहने और हाथ में लाठी लेकर देश की रक्षा नहीं कर सकता. हमारे देश में पहले से सेना, नेवी और पुलिस यह काम करने के लिए है. उन्होंने कहा, हमारे पास 50 लाख सेना, पैरामिलिट्री, पुलिस के जवान हैं. उन्होंने कहा, खाकी पैंट और काली टोपी पहने आप इस देश में किस धर्म की रक्षा करने जा रहे हैं? 

Advertisement

इतना ही नहीं बीके हरिप्रसाद ने कहा, अगर आप अपने बच्चों को जेल भेजना चाहते हैं, जो बीजेपी का सपोर्ट करें. लेकिन अगर आप बच्चों को अच्छी शिक्षा चाहते हैं, तो कांग्रेस का समर्थन करें. हरिप्रसाद ने चीन के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, चीन देश की सीमा में घुस आया है. लेकिन पीएम मोदी एक शब्द नहीं बोल रहे. 

उन्होंने कहा, बीजेपी अपनी नाकामी छिपाने के लिए लोगों को धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा, देश के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे ने गांधी की हत्या की. लेकिन गांधी की विचारधारा अभी भी देश में जिंदा है. 

(रिपोर्ट- कार्तिक)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement