देश के गृहमंत्री अमित शाह ने 21 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बोस को असाधारण नेता बताते हुए उनके सांगठनिक कौशल को प्रेरणादायी बताया.
शाह ने ये कहा ट्वीट में
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं रास बिहारी बोस को श्रद्धांजलि देता हूं. वह एक असाधारण नेता थे जिनके सांगठनिक कौशल ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक बड़े हिस्से का निर्माण किया. वह गदर क्रांति और आजाद हिंद फौज को खड़ा करने वाले प्रमुख नेताओं में से एक थे. उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देना जारी रखेगा.’’
देखें आजतक Live TV
स्वामी रामदेव की भी श्रद्धांजलि
पतंजलि योगपीठ के प्रमुख स्वामी रामदेव ने भी ट्वीट कर रास बिहारी बोस को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ‘‘रासबिहारी बोस जिन्होंने जापान में आज़ाद हिंद फौज की स्थापना की, वाइसरॉय पर दिल्ली में बम फोड़ा. हमारे दादागुरु पूज्य कृपालुदेवजी महाराज को दिल्ली बम धमाके के समय रास बिहारी जी के क्रांतिकारी कार्य में सहयोग करने का अवसर मिला था. आज दिव्य योग-पतंजलि की ओर से पुण्यतिथि पर महान विभूति को नमन!’’
aajtak.in