पहले मोनाजिर हसन, अब देवेंद्र यादव, प्रशांत किशोर की पार्टी को एक दिन में 2 झटके

बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में करारी हार के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. उनकी पार्टी जनसुराज को एक दिन में दो बड़े झटके लगे हैं. मोनाजिर हसन के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव ने अब पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है.

Advertisement
जनसुराज चीफ प्रशांत किशोर. (फाइल फोटो) जनसुराज चीफ प्रशांत किशोर. (फाइल फोटो)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में करारी हार के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. उनकी पार्टी जनसुराज को एक दिन में दो बड़े झटके लगे हैं. मोनाजिर हसन के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव ने अब पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है. 

कोर कमेटी से दिया इस्तीफा

पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को जनसुराज पार्टी की कोर कमेटी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती को अपना इस्तीफा भेज दिया है. साथ ही प्रशांत किशोर को भी अपने इस्तीफे की जानकारी दी है.

Advertisement

मोनाजिर हसन ने भी छोड़ी पार्टी

इससे पहले पूर्व सांसद मोनाजिर हसन ने भी पार्टी की कोर कमेटी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कोर कमेटी को लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की. लगभग डेढ़ सौ सदस्यों की कोर कमेटी में मोनाजिर हसन को भी जगह दी गई थी लेकिन अब उन्होंने इस पर सवाल खड़े करते हुए कमेटी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती को भेजा है. साथ ही साथ प्रशांत किशोर को भी इसकी जानकारी दी है.

उपचुनाव में मिली थी हार

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इन चारों सीटों में रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज की सीट शामिल थी. चारों सीटों पर एनडीए ने अपना कब्जा जमा लिया था. 2 सीटों पर बीजेपी तो एक सीट पर जेडीयू और एक सीट पर जीतनराम मांझी की हम पार्टी ने जीत का परचम लहरा दिया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर की 'जनसुराज' फूलझड़िया पार्टी, जानें ऐसा क्यों बोले तेजस्वी यादव

इस उपचुनाव की खास बात थी कि पहली बार रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी चुनावी मैदान में थी. नतीजों से पहले प्रशांत किशोर की पार्टी का खूब शोर भी था लेकिन रिजल्ट में कुछ नजर नहीं आया. प्रशांत किशोर की पार्टी के तीन उम्मीदवारों को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा था.

हाल ही में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आजतक के मंच पर जनसुराज को फुलझड़िया पार्टी करार दिया था. उन्होंने जनसुराज पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ये बीजेपी प्रयोजित पार्टी है. बीजेपी का प्रयास रहा है कि सामने से नहीं लड़ पाए तो पीछे से हराओ. हमारे चाचा नीतीश कुमार भी कह चुके हैं कि उन्होंने अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को उपाध्यक्ष बनाया था. इससे ज्यादा प्रूफ क्या ही चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement