तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने बुधवार को एक बैठक में पार्टी महासचिव और खजांची का ऐलान किया. पार्टी की वर्चुअल बैठक में दुरै मुरुगन को महासचिव और टीआर बालू को खजांची बनाने का फैसला हुआ. पार्टी के दोनों पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए.
डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने पार्टी के नियमों में कुछ बदलाव किए. स्टालिन ने इसी के साथ ए. राजा और पोनमुदी को उप महासचिव के पद पर नियुक्ति का ऐलान किया. तमिलनाडु में 2021 में विधानसभा चुनाव है जिसे देखते हुए बैठक में डीएमके ने अपनी रणनीतियों पर चर्चा की.
डीएमके ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं तो उधर बीजेपी ने भी इसे आगे बढ़ा दिया है. बीजेपी ने जानेमाने दलित नेता एल मुरुगन को प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है. इसे देखते हुए डीएमके ने भी पार्टी के अंदर उसी के मुताबिक नियुक्तियों का सिलसिला तेज कर दिया है.
नई शिक्षा नीति पर विचार
दूसरी ओर तमिलनाडु सरकार ने नई शिक्षा नीति पर विचार के लिए 13 सदस्यों की एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई है. इस कमेटी की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव करेंगे. एक्सपर्ट कमेटी नई शिक्षा नीति पर सरकार को सिफारिश देगी. दो भाषा की नीति को लेकर यह कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी. तमिलनाडु सरकार पूर्व में इस नीति का विरोध कर चुकी है. इसे देखते हुए एक्सपर्ट कमेटी को अहम माना जा रहा है. सभी पक्षों से वार्ता करने के बाद एक्सपर्ट कमेटी एक साल के अंदर सरकार के समक्ष अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
शालिनी मारिया लोबो