'कर्नाटक में जीत के साथ खुलेंगे 2024 में दिल्ली के द्वार', नतीजे से पहले कांग्रेस का बयान

कर्नाटक में नतीजों से पहले बैठकों का दौर चल रहा है. राज्य में कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले तो सूबे के सीएम बसवराज बोम्मई ने येदियुरप्पा से मुलाकात की. दोनों पार्टियां अपनी अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं. दोनों पार्टियों को अपनी अपनी जीत का भरोसा है.

Advertisement
जयराम रमेश जयराम रमेश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

कर्नाटक में किसी सरकार होगी? कल शनिवार को इस सवाल का जवाब मिल जाएगा. कल कर्नाटक में वोटों की गिनती होगी. कांग्रेस और बीजेपी दोनो जीत का दावा कर रही हैं. लेकिन नतीजों से पहले मतदान के बाद सामने आए एक्जिट पोल्स के मुताबिक कांग्रेस को बहुमत का अनुमान है.  नतीजों अभी आए नहीं है लेकिन कांग्रेस ने मान लिया है कि जीत हो गई. कांग्रेस ने दावा किया है कि कर्नाटक में बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस के लिए 2024 में दिल्ली के (केंद्र) द्वार खुलेंगे.

Advertisement

दरअसल, कर्नाटक में नतीजों से पहले बैठकों का दौर चल रहा है. राज्य में कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले तो सूबे के सीएम बसवराज बोम्मई ने येदियुरप्पा से मुलाकात की. दोनों पार्टियां अपनी अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं. दोनों पार्टियों को अपनी अपनी जीत का भरोसा है.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक हारी तो BJP के लिए 2024 में खड़ी हो सकती हैं क्या-क्या मुश्किलें?

इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने जीत का दावा करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पीएम मोदी की हार है, क्योंकि उनके अलावा कर्नाटक में किसी ने प्रचार नहीं किया, वो ही मुख्य चेहरा थे. बीजेपी की कर्नाटक में हार के बाद 2024 में कांग्रेस के लिए दिल्ली के द्वार खुल गए हैं. मुझे पूरा यकीन है कि JDS टूट जाएगी. इस बार मुझे नहीं लगता कि JDS के साथ गठबंधन सरकार की कोई गुंजाइश है.

Advertisement

कांग्रेस के जीतने की गारंटी- जयराम

न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हम कर्नाटक में 27 दिनों के लिए थे और 7 जिलों का दौरा किया. हमें कोई संदेह नहीं है. हमें बहुमत के वोट मिलेंगे. हमने अपने घोषणापत्र में 5 गारंटी का वादा किया है और इन गारंटियों के कारण कांग्रेस के जीतने की गारंटी है.

जेडीएस बनेगी किंगमेकर?

बीजेपी और कांग्रेस के बीच सत्ता की लड़ाई में जेडीएस अपने आप को किंगमेकर मानकर चल रही है. जेडीएस को लग रहा है कि एक बार फिर त्रिशंकु विधानसभा के हालात पैदा होंगे और सत्ता की चाबी उसके पास होगी. पार्टी बड़े-बड़े दावे कर रही है. कह रही है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों संपर्क कर रही हैं और फैसला हो चुका है कि किसके साथ जाना है.

यह भी पढ़ें: एग्जिट पोल में कांग्रेस की जीत पर शिवकुमार बोले- 'इन आंकड़ों पर भरोसा नहीं...'

एग्जिट पोल में कांग्रेस की वापसी के आसार

एग्जिट पोल में कर्नाटक में इस बार कांग्रेस की वापसी के आसार दिख रहे हैं. आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल सकता है. कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को सबसे ज्यादा 122 से 140 सीटें, बीजेपी को 62 से 80 सीटें, JDS को 20 से 25 सीटें और अन्य को शून्य से तीन सीटें मिलने का अनुमान है. वोट शेयर के मामले में भी कांग्रेस पार्टी, बीजेपी से काफी आगे निकल सकती है. एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी को 42.5%, बीजेपी को 34.5% और JDS को 16.5% वोट मिलने का अनुमान है और सीटों और वोटों के लिहाज से ये स्थिति पिछली बार के मुकाबले काफी अलग है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement