18 साल पहले हुआ 'कैश फॉर क्वेरी' का वो कांड, जिसमें 4 पार्टियों के 11 सांसद नपे थे, पढ़ें- उसकी कहानी

इससे पहले 2005 में भी ऐसा एक वाकया हो चुका है, जब 11 सांसदों को पैसे के बदले सवाल पूछने का दोषी पाया गया था और उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

Advertisement
'कैश फॉर क्वेरी' मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द हो गई है. 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द हो गई है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा की सदस्यता शुक्रवार को रद्द हो गई. उन्हें कैश फॉर क्वेरी यानी पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में दोषी पाया गया है. लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी. इस रिपोर्ट के आधार पर ही उनकी सदस्यता रद्द की गई है.

इस रिपोर्ट को जब लोकसभा में पेश किया गया तो टीएमसी ने इसकी स्टडी करने के लिए कम से कम 48 घंटे का समय मांगा था. लेकिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसे खारिज कर दिया. संसद में महुआ मोइत्रा को बोलने का मौका नहीं मिला. 

Advertisement

इस रिपोर्ट पर लोकसभा में वोटिंग हुई. सांसदों का बहुमत वोट महुआ मोइत्रा के खिलाफ रहा. ये पहला मामला नहीं है जब 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में किसी सांसद की सदस्यता रद्द हुई हो. इससे पहले साल 2005 में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, तब 11 सांसद इसके लपेटे में आए थे. 

दरअसल, उस समय 11 सांसदों को पैसे लेकर सवाल पूछने का दोषी पाया गया था और उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इनमें एक राज्यसभा सांसद भी शामिल थीं.

क्या था वो कांड?

12 दिसंबर 2005 को एक निजी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया. खुफिया कैमरों में कुछ सांसद संसद में सवाल पूछने के बदले पैसे लेते हुए कैद हुए थे. देश के संसदीय इतिहास में ये पहली घटना थी.

हैरान करने वाली बात ये थी कि ये 11 सांसद किसी एक पार्टी के नहीं थे. इनमें से छह बीजेपी से, तीन बसपा से और एक-एक राजद और कांग्रेस से थे.

Advertisement

बीजेपी से सांसद सुरेश चंदेल, अन्ना साहेब पाटिल, चंद्र प्रताप सिंह, छत्रपाल सिंह लोध, वाई जी महाजन और  प्रदीप गांधी. बीएसपी से नरेंद्र कुमार कुशवाहा और राजा राम पाल और लालचंद्र. आरजेडी से मनोज कुमार और कांग्रेस से राम सेवक सिंह शामिल थे.

स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कुछ पत्रकारों ने एक काल्पनिक संस्था के प्रतिनिधि बनकर सांसदों से मुलाकात की. पत्रकारों ने सांसदों को उनकी संस्था की ओर से सवाल पूछने की बात कही और रिश्वत लेते हुए सांसदों का वीडियो बना लिया. 

आगे क्या हुआ?

इस पूरे कांड के सामने आने के 12 दिन बाद ही 24 दिसंबर 2005 को इन सांसदों की सदस्यता रद्द करने को लेकर संसद में वोटिंग कराई गई.

बाकी सभी पार्टियां आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में थीं. पर बीजेपी ने वॉक-आउट कर दिया. तब विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि सांसदों ने जो किया, वो बेशक भ्रष्टाचार का मामला है, लेकिन निष्कासन की सजा ज्यादा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement