'... मिट्टी का तेल तो कांग्रेस छिड़कती है', राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार

राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि मिट्टी का तेल तो कांग्रेस ही छिड़कती है.

Advertisement
गौरव भाटिया (फोटोः ट्विटर) गौरव भाटिया (फोटोः ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • हताश कांग्रेस के विफल नेता हैं राहुल गांधी- गौरव भाटिया
  • कहा- विदेश जाकर देश की छवि धूमिल करते हैं राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लंदन के दौरे पर हैं. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी के बयान पर देश में सियासी घमासान मच गया है. राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि मिट्टी का तेल तो कांग्रेस पार्टी काम करती है.

Advertisement

गौरव भाटिया ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि लंदन में राहुल गांधी कहते हैं कि बीजेपी ने देश में मिट्टी का तेल छिड़का है. राहुल गांधी जी, मिट्टी का तेल तो कांग्रेस पार्टी छिड़कती है. उन्होंने कहा कि 1984 का जो नरसंहार हुआ, कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कत्लेआम करवाया, उस मिट्टी के तेल को डालने वाले कांग्रेस के ही नेता थे.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एक हताश कांग्रेस और उसके विफल नेता राहुल गांधी जब भी विदेशी की धरती पर जाते हैं, चाहे वो लंदन हो, अमेरिका हो, सिंगापुर हो. उनके व्यक्तव्य कहीं न कहीं ये दिखाते हैं कि आज की कांग्रेस पार्टी 1984 से लेकर अब तक देश में आग लगाने और सौहार्द बिगाड़ने में लगी है. उन्होंने राहुल गांधी को विपक्ष की भूमिका निभाना बीजेपी से सीखने की नसीहत दी और कहा कि एक मुल्क जो कटोरा लेकर खड़ा है, आपने भारत की तुलना उस पाकिस्तान से कर दी.

Advertisement

गौरव भाटिया ने राहुल गांधी के एक-एक वार पर चुन-चुनकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में एकमात्र काला अध्याय आपातकाल है जो इंदिरा गांधी ने लगाया था. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आप बीजेपी का विरोध कर सकते हैं, स्वस्थ्य राजनीति का ये एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि आप हमारे देश के लिए अपशब्द कहेंगे, बेबुनियाद आरोप लगाएंगे तो न केवल बीजेपी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी, बल्कि देश की जनता भी इसका विरोध करेगी.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के सेमिनार में जाते हैं और वहां जाकर देश की छवि को धूमिल करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ये राहुल गांधी और गांधी परिवार की आदत हो गई है. वे पीएम मोदी से नफरत करते-करते भारत माता के खिलाफ ही वक्तव्य देने लगे हैं. गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी के बयान ये बताते हैं कि उन्हें विदेश नीति का कोई ज्ञान नहीं है.

राहुल गांधी ने दिया था ये बयान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर ध्रुवीकरण के सहारे सत्ता में बने होने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में हालात ठीक नहीं है. बीजेपी ने चारो तरफ केरोसिन छिड़क रखा है. उन्होंने कहा था कि भारत में उन संस्थानों पर हमले हो रहे हैं, जिन्होंने राष्ट्र का निर्माण किया है. बीजेपी लोगों की आवाज को दबाने का काम कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement