इलेक्शन सीजन का 'सोशल गेम'... AAP, कांग्रेस और TMC के कॉम्बिनेशन पर अकेले भारी BJP

आजतक ने यह समझने के लिए गहराई से अध्ययन किया है कि कैसे इस चुनाव में न सिर्फ हमारे देश की गलियों में प्रचार हो रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर एक युद्ध लड़ा जा रहा है जिसमें मोबाइल फोन पार्टियों की ओर से इस्तेमाल किए जा रहे नए हथियार हैं.

Advertisement
सोशल मीडिया रेस में विपक्षी पार्टियों से काफी आगे बीजेपी सोशल मीडिया रेस में विपक्षी पार्टियों से काफी आगे बीजेपी

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने अन्य दलों को सिखाया कि राजनीति में सोशल मीडिया का इस्तेमाल किस तरह किया जाता है. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रचार में पार्टी की महारत बेजोड़ है. 2014 और फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल किया. जबकि बाकी लोग अभी भी 'कैच अप गेम' खेल रहे हैं. इस चुनाव में भी डिजिटल स्पेस पर बीजेपी का दबदबा है. 

Advertisement

ग्लोबल डेटा से पता चलता है कि लोगों के अटेंशन स्पैन में भारी कमी आई है और अब यह 8 सेकेंड रह गया है. आजतक ने यह समझने के लिए गहराई से अध्ययन किया है कि कैसे इस चुनाव में न सिर्फ हमारे देश की गलियों में प्रचार हो रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर एक युद्ध लड़ा जा रहा है जिसमें मोबाइल फोन पार्टियों की ओर से इस्तेमाल किए जा रहे नए हथियार हैं. 

भारतीय जनता पार्टी

सोशल मीडिया इस्तेमाल के मामले में बीजेपी सबसे आगे नजर आती है. पार्टी की आईटी सेल 50 लाख से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप्स को मैनेज करती है. आंकड़ों पर नजर डालें तो इंस्टाग्राम पर बीजेपी हैंडल के 7.5 मिलियन और पीएम मोदी के 85 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं एक्स पर बीजेपी हैंडल के 21.6 मिलियन और पीएम मोदी के 96.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आईटी सेल के पास 50 लाख व्हाट्सएप ग्रुप्स हैं. 

Advertisement

कांग्रेस

भारत की सबसे पुरानी पार्टी सोशल मीडिया की रेस में बीजेपी से काफी पीछे नजर आती है. एक्स पर बीजेपी कांग्रेस से 109.7 प्रतिशत बड़ी है. हालांकि कांग्रेस अब एक रणनीति के तहत काम कर रही है. पार्टी ने एक इको-सिस्टम बनाया है जिसमें ऐसे प्रभावशाली लोगों को शामिल किया गया है जो उनकी विचारधारा के अनुसार कंटेंट पोस्ट करते हैं. यही वजह है कि एक्स पर अक्सर दक्षिणपंथी और वामपंथी विचारधारा के लोगों के बीच बहस देखी जाती है.

कांग्रेस के सूत्रों ने आजतक को बताया कि कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम देश में कहीं भी होने वाले बड़े आयोजनों के 24 घंटे के भीतर कंटेंट तैयार करती है. आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस के एक्स पर 10.3 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 3.7 मिलियन, फेसबुक पर 6.7 मिलियन और यूट्यूब पर 4.24 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं राहुल गांधी के एक्स पर 25.2 मिलियन, फेसबुक पर 6.9 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 6.3 मिलियन और यूट्यूब पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

तृणमूल कांग्रेस

पार्टी का एक नारा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है- 'खेला होबे'. टीएमसी के एक नेता ने बताया कि 'खेला होबे' 2021 के चुनावों में पार्टी का युद्ध घोष सिर्फ एक बार की बात नहीं थी. दीदी (ममता बनर्जी) अभी भी इसका इस्तेमाल करती हैं. टीएमसी के इंस्टाग्राम पर 1,08,000 और एक्स पर 6,84,000 फॉलोअर्स हैं. वहीं ममता बनर्जी के इंस्टाग्राम पर 3,83,000 और एक्स पर 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी

2 अक्टूबर 2012 को अस्तित्व में आई और सिर्फ 12 साल पुरानी आम आदमी पार्टी ने वोटर्स तक अपना मैसेज पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया को एक टूल के रूप में इस्तेमाल करने की कला में महारत हासिल कर ली है. आम आदमी पार्टी का फोकस 'मीम्स' पर है जिनसे वे बीजेपी और पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हैं. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के एक्स पर 27.4 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं AAP के इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन और एक्स पर 6.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement