CM सिद्धारमैया की सुरक्षा में बड़ी चूक, पिस्तौल लेकर माला पहनाने पहुंचा शख्स

सोमवार को बेंगलुरु में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. सीएम भैरासांद्रा में कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी सौम्या रेड्डी के समर्थन में रोड  कर रहे थे. इसी दौरान एक शख्स अपनी कमर पर पिस्तौल लगाकर सिद्धारमैया की करीब पहुंच गया है. 

Advertisement
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करते सीएम सिद्धारमैया. कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करते सीएम सिद्धारमैया.

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

कर्नाटक के बेंगलुरु में राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के रोड शो के दौरान सुरक्षा में भारी चूक हुई. सोमवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया रोड शो कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति अपनी कमर पर पिस्तौल लगाकर उनके करीब पहुंच गया. जहां उसने सीएम के पास खड़े परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी को माला पहनाई.

दरअसल, सिद्धारमैया सोमवार को भैरासांद्रा में कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी सौम्या रेड्डी के समर्थन में रोड  कर रहे थे. तभी वह गाड़ी पर चढ़ गया. उसकी कमर पर पिस्टल लटकी हुई थी. उसने वाहन पर चढ़ने के बाद कांग्रेस के समर्थन में नारेबाजी की और परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी और उनकी बेटी सौम्या रेड्डी  को माला पहनाई. इसके बाद वह वाहन से उतरा तो सिद्धारमैया और अन्य लोगों ने उसकी कमर पर लगी पिस्तौल को देख लिया.

Advertisement

पुलिस ने क्या कहा

वाहन से उतरने के बाद पुलिस ने व्यक्ति को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान रियाज के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि कुल साल पहले रियाज पर एक जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद वह अपने साथ बंदूक लेकर चल रहे हैं और उसे अपनी बंदूक सरेंडर करने से छूट दी गई है.

बीजेपी ने साधा निशाना

वहीं, इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर कहा कि जन्मदिन की पोस्टरों में नजर आने वाले बंदूकधारी अब रैलियों में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ बंदूकों, मालाओं के साथ समाज के सामने खड़े हो रहे हैं. हालांकि, चुनाव आचार संहिता लागू है. पर वो बंदूक ले जा रहे हैं और क्षेत्र में मतदाताओं को डराने के लिए इस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement