एम्स से छुट्टी के बाद पहली बार ऑफिस पहुंचे अमित शाह, कई अहम मुद्दों पर की बैठक

अमित शाह एम्स से छुट्टी मिलने के बाद पहली बार किसी बैठक की अध्यक्षता करने के लिए नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय आए थे. इस बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

Advertisement
नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में हुई बैठक नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में हुई बैठक

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST
  • एम्स से 17 सितंबर को डिस्चार्ज मिला था
  • अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए गए थे
  • इस बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अपने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में गृह मंत्री ने कई महत्वपूर्ण और प्रमुख मुद्दों पर उनके साथ चर्चा की. अमित शाह एम्स से छुट्टी मिलने के बाद पहली बार किसी बैठक की अध्यक्षता करने के लिए नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय आए थे. इस बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. 

Advertisement

पिछले दिनों अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. बाद में सांस की दिक्कत के बाद उन्हें फिर एम्स में दाखिल कराया गया, जिसके बाद उन्हें 17 सितंबर को डिस्चार्ज किया गया था. 

रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट 2020 फेस्ट का उद्घाटन किया था. इस मौके पर अमित शाह ने कहा था कि पूर्वोत्तर के बिना भारत और भारतीय संस्कृति अधूरी है. अर्थव्यवस्था, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पूर्वोत्तर में शांति सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण था. 


 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement